Jammu University 5th semster result 2020: नतीजे घोषित, www.coeju.com पर ऐसे करें चेक

Jammu University 5th semster result 2020 जम्मू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट के विभिन्न प्रोगाम्स की सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:38 PM (IST)
Jammu University 5th semster result 2020: नतीजे घोषित, www.coeju.com पर ऐसे करें चेक
Jammu University 5th semster result 2020: नतीजे घोषित, www.coeju.com पर ऐसे करें चेक

Jammu University 5th semster result 2020: जम्मू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट के विभिन्न प्रोगाम्स की सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी बीएससी होम साइंस (जनरल) बीबीए और बीकॉम (H) परीक्षाओं के 5वें सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार www.coeju.com पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट 

वहीं यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं को रीचेकिंग का भी मौका दे रही है। इसके मुताबिक जो भी कैंड्डीटे्स अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास इसके लिए 9 जून तक का मौका है। इसके लिए उम्मीदवारों को 810 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। वहीं लेट फीस के साथ 12 जून तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ फॉर्म सबमिट करने पर छात्रों को कुल 940 रुपये का भुगतान करना होगा।

वैसे बता दें कि जम्मू यूनिवर्सिटी के अलावा कई परीक्षाओं के परिणाम जारी हुए हैं। इनमें से बोर्ड परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाएं भी शामिल हैं। वहीं अगर खास तौर पर बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो अब तक बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं आज यानी कि शनिवार की दोपहर 2 बजे नागालैंड बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। इसके अलावा कई अन्य बोर्ड भी परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की योजना बना रहे हैं।  

Jammu University 5th semster result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.coeju.com पर जाएं

- यहां होमपेज पर दिख रहे 5 वें सेमेस्टर के टैब लिंक पर क्लिक करें

-अब यहां रीचेकिंग के लिए फॉर्म पॉप-अप होगा, इस पर क्लिक करें

- उस विषय का चयन करें जिसके लिए जिसके लिए छात्र रीचेकिंग चाहते हैं

- अब उम्मीदवार फीस का भुगतान करें, ध्यान रखें कि फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करेंगे।

-उम्मीदवारों को पुनर्मूल्यांकन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है

- उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान की रसीद का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें

chat bot
आपका साथी