IGNOU MBA And B.Ed. Entrance Tests Date: जारी हुई MBA और B.Ed एंट्रेंस परीक्षा की डेट

IGNOU MBA And B.Ed. Entrance Tests Date इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एमबीए और बीएड ऐंट्रेंस टेस्ट परीक्षा तिथि का एलान कर दिया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 01:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 01:39 PM (IST)
IGNOU MBA And B.Ed. Entrance Tests Date: जारी हुई  MBA और  B.Ed एंट्रेंस परीक्षा की डेट
IGNOU MBA And B.Ed. Entrance Tests Date: जारी हुई MBA और B.Ed एंट्रेंस परीक्षा की डेट

नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क। IGNOU MBA And B.Ed. Entrance Tests Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एमबीए और बीएड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा तिथि का एलान कर दिया है। यह दोनों परीक्षा 29 अप्रैल 2020 को होने वाली है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन कर रही है। बता दें कि लगातार दो सालों से एनटीए ही इस परीक्षा का आयोजन करती हुई आ रही है। सिर्फ इन दो कोर्स की ऐंट्रेस परीक्षा का आयोजन एनटीए कर रही है। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और तय तारीख का एलान 31 जनवरी 2020 तक शुरू हो जाएगा।

29 फरवरी 2020 तक भर सकते हैं फार्म

इच्छुक उम्मीदवार 29 फरवरी 2020 तक अपना फार्म भर सकते हैं। इस परीक्षा का एडिमट कार्ड 1 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल बेबसाइट ntaignou.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

मैनेजमेंट परीक्षा प्रक्रिया (Management Programmes Process)

इग्नू में मैनेजमेंट यानी एमबीए एंट्रेंस परीक्षा के लिए स्नातक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा इग्नू के जरिए कराया जा रहा है। यह एंट्रेंस साल में दो बार होता है। इस साल यानी जनवरी 2020 सेशन के लिए परीक्षा 27 जुलाई को आयोजत होगी, पूरे देशभर में यह परीक्षा होगी। इसके लिए 100 से ज्यादा सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं आने वाले सीजन के लिए इस कोर्स की परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित होगी।

एनटीए इन तीन यूनिवर्सिटी से लिए कराता है प्रवेश परीक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि इग्नू, जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए एनटीए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। फिलहाल एनटीए इग्नू के दो कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इग्नू के प्रोफेसर नागरेश्वर रॉव ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए को इसलिए सिलेक्ट किया गया, क्योंकि एनटीए प्रवेश परीक्षा कराने में एक्सपर्ट है। एनपीए सरकारी एजेंसी है। जिसे पारदर्शी प्रवेश परीक्षा के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि नेट की परीक्षा भी अब एनटीए कराता है।

chat bot
आपका साथी