ICMAI ने घोषित किए CMA फाउंडेशन दिसंबर 2021 परीक्षा के नतीजे, देखें सफल हुए स्टूडेंट्स के रोल नंबर

ICMAI द्वारा सोमवार 17 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार दिसंबर 2021 फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे आइसीएमएआइ की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर एक्टिव किये गये लिंक से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:35 AM (IST)
ICMAI ने घोषित किए CMA फाउंडेशन दिसंबर 2021 परीक्षा के नतीजे, देखें सफल हुए स्टूडेंट्स के रोल नंबर
स्कोर कार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना आइडेंटीफिकेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। सीएमए दिसंबर 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएमएआइ) ने सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2021 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा सोमवार, 17 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, दिसंबर 2021 फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे आइसीएमएआइ की आधिकारिक वेबसाइट, icmai.in पर एक्टिव किये गये लिंक से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। स्कोर कार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना आइडेंटीफिकेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा।

इस लिंक से देखें ICMAI CMA फाउंडेशन परीक्षा परिणाम

सफल हुए स्टूडेंट्स के रोल नंबर जारी

ICMAI ने दिसंबर CMA फाउंडेशन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए सभी स्टूडेंट्स के परिणाम घोषित करने के साथ ही साथ उन सभी छात्र-छात्राओं के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स संस्थान की वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

इस लिंक से देखें सफल स्टूडेंट्स के रोल नंबर

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कि सीएमए दिसंबर 2021 परीक्षा परिणाम को उत्तीर्ण होने के लिए ICMAI द्वारा निर्धारित निश्चित न्यूनतम योग्यता (अंक) प्राप्त करना आवश्यक है। जो लोग कट-स्कोर करने में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें इन परीक्षाओं में योग्य नहीं माना जाएगा।

साथ ही, इंटरमीडिएट जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स के ICMAI CMA परिणाम 2021-22 बाद में जारी किया जाएगा। अभी तक केवल फाउंडेशन परीक्षा परिणाम उपलब्ध हैं, और स्कोर कार्ड में रोल नंबर, अंक, योग्यता की स्थिति आदि जैसे महत्वपूर्ण विवरण होंगे।

यह भी पढ़ें - UPSSSC: उत्तर प्रदेश में इन 2500 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से, देखें अधिसूचना

यह भी पढ़ें - बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में 286 पदों के लिए आवेदन आज से, इन स्टेप में करें ऑनलाइन अप्लाई

chat bot
आपका साथी