ICAI CA May-June 2023: आईसीएआई सीए मई-जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें लास्ट डेट

ICAI CA May-June 2023 सीए मई-जून सेशन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 फरवरी 2023 तक है। हालांकि अभ्यर्थी 3 मार्च 2023 तक लेट फीस के साथ इस सत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 03 Feb 2023 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Feb 2023 07:35 AM (IST)
ICAI CA May-June 2023: आईसीएआई सीए मई-जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें लास्ट डेट
ICAI CA May-June 2023: आईसीएआई सीए मई-जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं।

एजुकेशन डेस्क। ICAI CA May-June 2023: आईसीएआई सीए मई-जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India ,ICAI) ने सीए मई-जून सत्र परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 3 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी है। इस सेशन के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट यानी eservices.icai.org पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इस तारीख तक करें आवेदन 

सीए मई-जून सेशन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 फरवरी, 2023 तक है। हालांकि, अभ्यर्थी 3 मार्च, 2023 तक लेट फीस के साथ इस सत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये है परीक्षा शेड्यूल

आईसीएआई सीए मई-जून सेशन फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 24 जून से 30 जून तक होगा। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा 3 मई से 18 मई और फाइनल परीक्षा 2 मई से 17 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कि सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इस सत्र से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यल की जांच करनी चाहिए। अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

ICAI CA May-June 2023 registration: Steps to apply: आईसीएआई सीए मई-जून 2023 सेशन के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 

आईसीएआई सीए मई-जून 2023 सेशन के लिए आवेदन करने वाले सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- eservices.icai.org पर जाना होगा। इसके बाद 'फर्स्ट टाइम यूजर (न्यू स्टूडेंट)?' पर क्लिक करें। यहां क्लिक करें' और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अब फिर अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब अंत में, भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए सीए परीक्षा फॉर्म को डाउनलोड करें।

chat bot
आपका साथी