CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी, अगले सप्ताह जारी होंगे रोल नंबर

CBSE Term 2 Exams 2022 छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका सुबह 1000 बजे वितरित की जाएगी ताकि वे उत्तर पुस्तिकाओं को ध्यान से भर सकें और प्रश्न पत्र भी देख सकें। छात्र को 20 मिनट का पढ़ने का समय प्रदान किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 12 Apr 2022 01:45 PM (IST) Updated:Tue, 12 Apr 2022 02:27 PM (IST)
CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी, अगले सप्ताह जारी होंगे रोल नंबर
CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE)

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। इस एग्जाम में 10वीं और 12वीं के कुल 34 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वहीं बोर्ड ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए रोल नंबर अगले सप्ताह रिलीज हो सकते हैं।  

CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म-2 एग्जाम के लिए यह है जरूरी गाइडलाइन

सीबीएसई ने टर्म- 2 की परीक्षा में इस बार एक कक्षा में 18 छात्रों को एग्जाम में बैठने की अनुमति दी है। हालांकि इसके पहले टर्म-1 परीक्षा में 12 स्टूडेंट्स को बैठने के निर्देश थे।

सीबीएसई परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को मास्क अनिवार्य तौर पर पहनना होगा।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 दो घंटे की परीक्षा होगी। इसके अनुसार, एग्जाम 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

छात्रों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी छात्र को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका सुबह 10:00 बजे वितरित की जाएगी, ताकि वे उत्तर पुस्तिकाओं को ध्यान से भर सकें और प्रश्न पत्र भी देख सकें। छात्र को 20 मिनट का पढ़ने का समय प्रदान किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ध्यान दें कि एडमिट कार्ड में छपे दिशा-निर्देशों का ध्यान से पढ़ें और उसके अनुरुप ही सेंटर पर पहुंचे। हालांकि अभी हॉल टिकट जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द जारी कर दिए जाएंगे। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE TERM board 2 admit card 2022 अगले सप्ताह तक रिलीज किए जा सकते हैं। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.cbse.gov.in/ पर अपलोड किए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी