CBSE Math Syllabus: सीबीएसई ने किया मैथ सिलेबस में बदलाव, 11वीं के छात्रों के लिए जोड़ा अप्लाईड मैथमेटिक्स का नया इलेक्टिव

CBSE Math Syllabus Revised कक्षा 11 में अप्लाईड मैथमेटिक्स का चुनाव करने वाले छात्रों को हायर स्टडीज में मैथमेटिक्स के अध्ययन में सहायता मिलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 03:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 03:18 PM (IST)
CBSE Math Syllabus: सीबीएसई ने किया मैथ सिलेबस में बदलाव, 11वीं के छात्रों के लिए जोड़ा अप्लाईड मैथमेटिक्स का नया इलेक्टिव
CBSE Math Syllabus: सीबीएसई ने किया मैथ सिलेबस में बदलाव, 11वीं के छात्रों के लिए जोड़ा अप्लाईड मैथमेटिक्स का नया इलेक्टिव

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Math Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 1 अप्रैल 2020 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सकेंड्री लेवल पर मैथ के सिलेबस में अप्लाईड मैथमेटिक्स (Applied Mathematics) का एक नया इलेक्टिव जोड़ दिया है। इस नये इलेक्टिव को वर्तमान सत्र 2020-21 से ही लागू किया गया है और 11वीं कक्षा में प्रवेश ले रहे छात्र एक इलेक्टिव के रूप में चुन सकते हैं।

सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा कि अप्लाईड मैथमेटिक्स को जोड़ने का उद्देश्य गणित एवं साख्यिकी के टूल्स को विभिन्न क्षेत्रों में एप्लीकेशन को बढ़ावा देने, दैनिक जीवन के अनुभवों और समस्याओं को गणित के सिद्धांतों के जरिए समझने और छात्रों में लॉजिकल रीजनिंग के स्किल्स को बढ़ावा देना है।

बोर्ड द्वारा अप्लाईड मैथमेटिक्स के लिए सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट, www.cbseacademic.nic.in पर यथोचित समय पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे।

बोर्ड का मानना है कि कक्षा 11 में अप्लाईड मैथमेटिक्स  का चुनाव करने वाले छात्रों को हायर स्टडीज में मैथमेटिक्स के अध्ययन में सहायता मिलेगी।

अप्लाईड मैथमेटिक्स इलेक्टिव के रूप में जोड़ने से सम्बन्धित देखें ऑफिशियल नोटिस

chat bot
आपका साथी