CBSE Board Exam 2022: इस नये स्कीम से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 50-50 फीसदी सिलेबस से दो बार में होंगे बोर्ड एग्जाम

CBSE Board Exam 2022 महामारी के कारण लगातार दूसरे शैक्षणिक सत्र के दौरान बाधित हो रही नियमित पढ़ाई के बीच बोर्ड परीक्षाओ के लिए सिलेबस घटाने की मांग के बीच सीबीएसई ने अगले वर्ष की 10वीं 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल एसेसमेंट स्कीम की घोषणा की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 09:38 AM (IST)
CBSE Board Exam 2022: इस नये स्कीम से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 50-50 फीसदी सिलेबस से दो बार में होंगे बोर्ड एग्जाम
बोर्ड परीक्षाओं को दो हिस्सों में घटे सिलेबस के आधार पर आयोजित करने की घोषणा आज, 5 जुलाई को की।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Syllabus 2021-22: कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे शैक्षणिक सत्र के दौरान बाधित हो रही नियमित पढ़ाई के बीच देश भर के स्टूडेंट्स की वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओ के लिए सिलेबस घटाने की लगातार बढ़ रही मांग के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले वर्ष की 10वीं औऱ 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल एसेसमेंट स्कीम की घोषणा की है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सीबीएसई ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को दो हिस्सों में घटाये गये सिलेबस के आधार पर आयोजित करने की घोषणा सोमवार, 5 जुलाई 2021 को की।

इस लिंक से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 2022 स्कीम पीडीएफ डाउनलोड करें

कक्षा 10 के लिए नई परीक्षा योजना

कक्षा 10 के सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2022 को लेकर घोषित नई परीक्षा योजना के अनुसार 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए इंटर्नल एसेसमेंट के अंतर्गत तीन पीरियॉडिक टेस्ट, पोर्टफोलियो और प्रैक्टिकल वर्क/ स्पीकिंग – लिसनिंग एक्टिविटी / प्रोजेक्ट आयोजित किये जाएंगे। ये सभी बोर्ड द्वारा पहले से निर्धारित वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले टर्म 1 और टर्म 2 के अतिरिक्त होंगे। वहीं, 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए टर्म 1 की समाप्ति के बाद बोर्ड द्वारा नवंबर – दिसंबर 2021 के दौरान 4 से 8 सप्ताह के भीतर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विषयवार परीक्षाओं का कार्यक्रम के लिए सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021-22 बाद में जारी की जाएगी। वहीं, टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें - CBSE Syllabus 2021-22: स्कूलों के बंद होने और ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्भर छात्र कर रहे हैं सिलेबस में रिवीजन की मांग

कक्षा 12 के लिए नई परीक्षा योजना

इसी प्रकार, 11वीं और 12वीं के लिए इंटर्नल एसेसमेंट में टॉपिक या यूनिट टेस्ट, एक्सप्लोरेट्री एक्टिविटी, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होंगे, जो कि पूरे सत्र के दौरान चलेंगे और पहले से निर्धारित वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले टर्म 1 और टर्म 2 के अतिरिक्त होंगे। कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए भी टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर 2021 के दौरान 4 से 8 सप्ताह के भीतर होंगी। इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021-22 बाद में जारी की जाएगी। इसके बाद, टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई देगा क्वेश्चन पेपर, 50 फीसदी सिलेबस

सीबीएसई द्वारा जारी नई एग्जाम स्कीम के अनुसार बोर्ड द्वारा स्कूलों को क्वेशचन पेपर और मार्किंग स्कीम भेजी जाएगी। टर्म 1 परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी और इसकी अवधि 90 मिनट होगी। इस परीक्षा सिर्फ टर्म 1 के सिलेबस (यानि लगभग 50 फीसदी) से ही प्रश्न होंगे।

chat bot
आपका साथी