CBSE 10th Compartment Result 2020: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, results.digitallocker.gov.in पर ऐसे करें चेक

CBSE 10th Compartment Result 2020 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई - डिजीलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट results.digitallocker.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर सीबीएसई क्लास 10th एंड 12th एग्जामिनेशन 2020 गेट रिजल्ट नाउ लिंक पर क्लिक करें।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 02:32 PM (IST)
CBSE 10th Compartment Result 2020: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, results.digitallocker.gov.in पर ऐसे करें चेक
रोल नंबर और क्लास सेलेक्ट कर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

CBSE 10th Compartment Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं कक्षा के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज, 12 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। परिणाम सीबीएसई डिजीलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार, अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, results.digitallocker.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 56.55 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं।

इन स्टेप से चेक करें अपना रिजल्ट

10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई - डिजीलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट, results.digitallocker.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर सीबीएसई क्लास 10th एंड 12th एग्जामिनेशन 2020 गेट रिजल्ट नाउ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज कर व क्लास सेलेक्ट कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करें व आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर व प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।

बता दें कि सीबीएसई ने इससे पहले 9 अक्टूबर को 12वीं कक्षा के लिए आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी किया था। 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम भी डिजीलॉकर पर जारी किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना रिजल्ट डाउनलोड नहीं किया है, वे इसे results.digitallocker.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि कॉलेजों में प्रवेश 31 अक्टूबर तक लिए जा सकते हैं। इसके बाद CBSE ने परीक्षा और रिजल्ट की तारीखें घोषित कीं थीं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने UGC और CBSE को साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि समय पर कंपार्टमेंट परीक्ष का परिणाम घोषित किया जाए, ताकि छात्रों का साल बर्बाद न हो। सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक और कक्षा 12 के लिए 22 से 29 सितंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी