नीट के आवेदन हो गए हैं शुरू, जाने महत्वपूर्ण तिथियां

मेडिकल, आयुष, वेटरेनरी दाखिलों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:14 PM (IST)
नीट के आवेदन हो गए हैं शुरू, जाने महत्वपूर्ण तिथियां
नीट के आवेदन हो गए हैं शुरू, जाने महत्वपूर्ण तिथियां

देहरादून, [जेएनएन]: मेडिकल, आयुष, वेटरेनरी दाखिलों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराया जा रहा है।

अभी तक नीट का आयोजन सीबीएसई की ओर से कराया जाता था। बीते दो वर्षों से लगातार नीट को लेकर विवाद पैदा हो रहे थे। पहली बार एनटीए को नीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। इसके बाद 15 अप्रैल 2019 से नीट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देशभर में नीट का आयोजन पांच मई 2019 को होगा। इसका परिणाम पांच जून 2019 को जारी कर दिया जाएगा। एनटीए ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, नीट 2018 की तरह ही इस बार भी परीक्षा होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू-1 नवंबर 2018 आवेदन की अंतिम तारीख (बिना विलम्ब शुल्क)-30 नवंबर 2018 क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि-30 नवंबर 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख-15 अप्रैल 2019 एग्जाम की तिथि-5 मई 2019 ओएमआर शीट डिस्प्ले-जून 2019 का पहला सप्ताह। आंसर की डिस्प्ले-जून 2019 का पहला सप्ताह। रिजल्ट घोषित-8 जून 2019

आवेदन शुल्क

वर्ग-बिना विलम्ब शुल्क-विलम्ब शुल्क के साथ सामान्य/ओबीसी-1400 रुपए-2800 रुपए एससी/एसटी/दिव्यांग-750 यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.nta.ac.in

यह भी पढ़ें: आयुष में दाखिले को युवाओं का टोटा, अभी खाली हैं इतनी सीटें

यह भी पढ़ें: महाविद्यालयों के हजारों छात्रों को राहत, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी