एटीएफ हुआ महंगा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईधन [एटीएफ] के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं। इस बार कीमतों में 3.2 फीसद की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 67,135.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। जुलाई के बाद से इसमें यह तीसरी बढ़ोतरी है।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Aug 2012 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2012 07:57 PM (IST)
एटीएफ हुआ महंगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईधन [एटीएफ] के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं। इस बार कीमतों में 3.2 फीसद की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 67,135.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। जुलाई के बाद से इसमें यह तीसरी बढ़ोतरी है।

पहले से ही खस्ताहाली से गुजर रहा विमानन उद्योग इससे और प्रभावित होगा। एयरलाइंस कंपनियां इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं। हालांकि हवाई किरायों में बढ़ोतरी का अभी तक किसी एयरलाइंस ने संकेत नहीं दिया है। विमान ईधन पर कंपनियों के कुल संचालन का 40 फीसद हिस्सा खर्च होता है। इससे पहले एक अगस्त को एटीएफ के दाम 4.5 फीसद और 16 जुलाई को 1.7 फीसद बढ़ाए गए थे।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ की कीमत में प्रति किलोलीटर 2,130.17 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में कीमत 68,103.26 रुपये प्रति किलोलीटर होगी, जो पहले 65,884.34 रुपये प्रति किलोलीटर थी। नई दर गुरुवार मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक और 16 तारीख को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखकर दाम की समीक्षा करती हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी