वाहन उद्योग 2016 तक 145 अरब डॉलर का

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि भारतीय वाहन और वाहन कल पुर्जा उद्योग का कुल कारोबार 2016 तक 145 अरब डॉलर का हो जाएगा, जो सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] का 10 फीसदी होगा।

By Edited By: Publish:Wed, 05 Sep 2012 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2012 10:04 PM (IST)
वाहन उद्योग 2016 तक 145 अरब डॉलर का

नई दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि भारतीय वाहन और वाहन कल पुर्जा उद्योग का कुल कारोबार 2016 तक 145 अरब डॉलर का हो जाएगा, जो सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] का 10 फीसदी होगा।

ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया [एसीएमए] के सलाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि वाहन और वाहन कल पुर्जा उद्योग का कुल कारोबार 2016 तक 145 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो देश के जीडीपी का 10 फीसदी होगा और 10 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा।

पटेल ने भारतीय वाहन कल पुर्जा उद्योग को सलाह दी कि वे शोध और विकास में निवेश करे और मूल्य श्रृंखला में ऊपर जाएं और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनें ताकि द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौतों से निर्यात बढ़ सके।

मंत्री के मुताबिक इस उद्योग का इतनी तेजी से विकास हुआ है कि सरकार को ऑटोमोटिव मिशन योजना 2006-16 के तहत तय लक्ष्य की समीक्षा करनी पड़ रही है।

पटेल ने कहा कि 12वीं योजना के तहत मंत्रालय ऑटोमोटिव मिशन योजना 2006-16 के तहत तय किए गए लक्ष्यों की समीक्षा कर रहा है। देश का वाहन कल पुर्जा उद्योग पिछले पांच सालों से सलाना 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी