एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल समाप्त

करीब दो महीने से अधिक समय से चल रही एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने हड़ताली पायलटों को 48 घंटे के भीतर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था। इसके साथ ही अदालत ने प्रबंधन को पायलटों की मांगों पर सौहा‌र्द्रपूर्ण तरीके से विचार करने पर भी जोर दिया।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jul 2012 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2012 04:21 PM (IST)
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल समाप्त

नई दिल्ली। करीब दो महीने से अधिक समय से चल रही एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने हड़ताली पायलटों को 48 घंटे के भीतर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था। इसके साथ ही अदालत ने प्रबंधन को पायलटों की मांगों पर सौहा‌र्द्रपूर्ण तरीके से विचार करने पर भी जोर दिया।

गौरतलब है कि अदालत पायलटों की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें 101 बर्खास्त पायलटों की पुनर्बहाली और इंडियन पायलट गिल्ड को फिर से मान्यता दिलाए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने उस याचिका पर विचार करते हुए कहा है कि हड़ताल के दौरान जिन पायलटों को बर्खास्त कर दिया गया था उनकी पुनर्बहाली हो सकती है। यही नहीं कोर्ट ने पायलटों को एक हलफनामा भी सौंपा है।

कंपनी के करीब 440 पायलट मई से हड़ताल पर है। वह विलय से पहले वाली कंपनी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर प्रशिक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी