....ट्वीटर पर ऐसे बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स!

अगर आप ट्वीटर पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकों अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। सिर्फ कुछ बातों का ख्याल रख आप भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर बन सकते हैं ट्वीटर के किंग

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Jun 2016 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jun 2016 12:14 PM (IST)
....ट्वीटर पर ऐसे बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स!

सोशल मीडिया में ट्वीटर का अपना एक अलग स्थान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक सभी की ट्वीटर पर लोकप्रियता का पता उनके फॉलोअर्स से चलता है। अगर आप भी ट्वीटर पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकों अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। सिर्फ कुछ बातों का ख्याल रख आप भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर बन सकते हैं ट्वीटर के किंग। ये कुछ खास बातें जो दिलाएंगी आपकों ट्वीटर पर कामयाबी।

फेमस हस्तियों को करें फोलो

अगर आप ट्वीटर पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले फेमस हस्तियों को फोलो करना शुरू करें। इसके अलावा आप अभिनेताओं , नेताओं और खिलाड़ियों की ट्विटर प्रोफाइल पर जाकर क्लिक करें। अगर आप ऐसा 1,000 बार करते हैं तो आपके फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

ब्रेकिंग न्यूज पर करें फोकस

ट्विटर को आमतौर पर खबर के एक स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है। अगर आप व्यवसाय से सबंध रखने वालों लोगों के लिए वैश्विक समाचार और व्यवसाय से संबंधित खबरों को सबसे पहले ट्वीट करते हैं तो इससे आपकी विश्वसीयनता बढ़ेगी ।

हैशटैग का सही इस्तेमाल

ट्वीट करते वक्त हैशटैग का अच्छा उपयोग करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, हैशटैग ट्रेंडिंग पर नजर रखकर अपने ट्वीट में हैशटैग का उपयोग करें। ऐसा करके भी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

ट्वीट को शिड्यूल करें

हूटसूट नामक टूल से आप अपने ट्वीट शिड्यूल कर सकते हैं। हूटसूट एक फ्री टाइमसेविंग टूल है जिससे आपके कंटेंट हर समय पोस्ट होते रहें। ऐसा देखा गया है कि लगातार कंटेंट करने वाले यूजर्स के पास ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं।

लिंकेडइन और इमेल कनेक्शन का यूज करें

लिंकेडइन कॉन्टेक्ट पेज पर सेटिंग्स सलेक्ट करें। यहां अपने इमेल कॉन्टेक्ट को .csv पर एक्सपोर्ट करें। इस फाइल को अपने इमेल अकाउंट पर अपलोड करें। ट्विटर पर जाकर ये इमेल कॉन्टेक्ट इंपोर्ट करें। ऐसा करके आपके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होने लगेगा।

यह भी पढ़ें। प्राकृतिक संरचना है ग्रीस में पानी के अंदर मिला शहर

chat bot
आपका साथी