जब किसी की बातें करे बहुत बोर तो ऐसे करें इग्नोर

अगर आप बिना हर्ट किए ऐसे लोगों की बाते सुनकर बोर होना नहीं चाहते तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जो ऐसी परिस्थिति से निकलने के लिए आपकी काफी मदद करेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 12:52 PM (IST)
जब किसी की बातें करे बहुत बोर तो ऐसे करें इग्नोर

हमें कई बार ऐसे लोग मिल जाते हैं जिनकी बेवजह की बातें हमें बोर करने लगती है। ऐसे में बिना दूसरे को हर्ट किए बाहर निकल आना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आप बिना हर्ट किए ऐसे लोगों की बाते सुनकर बोर होना नहीं चाहते तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जो ऐसी परिस्थिति से निकलने के लिए आपकी काफी मदद करेंगे।


आई कॉन्टैक्ट करें कम

जब आप किसी की बात पूरे ध्यान से सुनते हैं तो उसकी आंखों में देखकर बात करते हैं। लेकिन जब आप किसी की बात जल्द खत्म करवाना चाहते हैं तो कम से कम आई कॉन्टैक्ट बनाएं। ताकि सामने वाले को एक हिंट मिल जाए कि आपको जल्दी है और ये बात बाद में भी हो सकती है।

स्माइल आती है काम

बातचीत जल्दी खत्म करनी है तो स्माइल करते रहें। ताकि आपको भी बोलने का मौका मिले और आप अपनी बात कहते हुए आराम से निकल सकें।

गर्दन हिलाकर हां करते रहें

आमतौर पर ऐसा तब किया जाता है जब आप किसी की बात से सहमत होते हैं। लेकिन जब बात खत्म करनी हो तो जल्दी-जल्दी गर्दन हिलाते हुए आप बातचीत खत्म कर सकते हैं।

स्टॉप रिस्पॉन्डिंग

अगर आपके किसी भी इशारे का बोलने वाले पर असर ना पड़े तो उसकी बातों पर रिस्पॉन्ड करना बंद कर दें। अब तो वो समझ ही जाएगा कि आखिर आप चाहते क्या हैं।

पढ़ें- क्या आप भी गूगल को डॉक्टर मानकर सलाह लेते हैं ?

बाएं हाथ मे ही क्यों बांधी जाती है घड़ी ?

chat bot
आपका साथी