गीजर खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

आइये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप एक अच्छा सा गीजर अपने घर के लिये चुन सकते हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 30 Nov 2016 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2016 04:13 PM (IST)
गीजर खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

समय के साथ सर्द मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में हर घर में नहाने के लिये गर्म पानी का प्रयोग होने लगेगा। क्या आपको भी इस बार गीजर खरीदना है लेकिन सोच रहे हैं कि कौन सा गीजर आपके घर के लिये बेस्ट रहेगा। आइये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप एक अच्छा सा गीजर अपने घर के लिये चुन सकते हैं।

1. गीजर हमेशा ऐसा ही खरीदे जिसकी कैपेसिटी न ज्यादा हो और ना कम।

2. गीजर में ग्लास कोटेड हीटिंग एलीमेंट होना जरूरी होता है।

3. गीजर खरीदने से पहले सबसे पहले उसके साइज का ख्याल रखें। गीजर का साइज हमेशा अपने बाथरुम के हिसाब से चुनें।

4. ऑटोमेटिक गीजर ही खरीदें जो पानी गर्म होने के बाद अपने आप बंद हो जाए, क्योंकि अक्सर लोग उसे बंद करना भूल जाते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आएगा।

5. गीजर हमेशा रस्ट प्रूफ खरीदे, जिसमें बाहर से जंग न लगे।

READ: ध्यान दें...कभी न धोएं जींस, ऐसे करें साफ

जींस खरीदने से पहले जान ले ये बातें

chat bot
आपका साथी