Share Market Closing: चौथे दिन भी बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 66 हजार के हुआ पार, निफ्टी 116 अंक चढ़ा

लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स 385 अंक बढ़कर 66266 पर बंद हुआ। निफ्टी 116 अंक बढ़कर 19727 पर बंद हुआ। कल गिरावट के साथ बंद हुआ निफ्टी बैंक आज 469 अंक गिरकर 44878 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में भी तेजी रही। जानिए कौन है आज के टॉप गेनर और लूजर।

By Gaurav KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2023 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2023 05:06 PM (IST)
Share Market Closing: चौथे दिन भी बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 66 हजार के हुआ पार, निफ्टी 116 अंक चढ़ा
BSE स्मॉल कैप 152 अंक चढ़कर 38,101 पर बंद हुआ।

HighLights

  • कल लाल निशान पर बंद रहा बैंक निफ्टी आज 469 अंक चढ़कर 44,878 पर बंद हुआ।
  • BSE मिड कैप आज 252 अंक चढ़कर 32,374 पर बंद हुआ
  • लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे शेयर आज बीएसई मे टॉप गेनर रहे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आज गुरुवार 7 सितंबर को भी शेयर बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स 385 अंक चढ़कर 66,266 पर बंद हुआ। निफ्टी 116 अंक उछलकर 19,727 पर बंद हुआ। कल लाल निशान पर बंद रहा बैंक निफ्टी आज 469 अंक चढ़कर 44,878 पर बंद हुआ।

BSE मिड कैप आज 252 अंक चढ़कर 32,374 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 152 अंक चढ़कर 38,101 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और विप्रो के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

कोल इंडिया, लार्सन, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे।

वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, ब्रिटानिया, सन फार्मा, इंफोसिस, M&M, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एचयूएल, सिप्ला, भारती एयरटेल, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, जियो फाइनेंनशियल के शेयर टॉप लूजर रहे।

समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख, विनोद नायर ने कहा कि

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू बाजार शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन के साथ खुला। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, अमेरिकी बांड पैदावार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने बाजार में कुछ सकारात्मकता ला दी। दिलचस्प बात यह है कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयर निवेशकों की रुचि बनाए रखने में कामयाब रहे, भले ही उनका मूल्यांकन अपेक्षाकृत अधिक हो।

अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

कच्चे तेल की कीमत में नरमी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत गिरकर 89.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

 

chat bot
आपका साथी