Jio Financial Services के स्टॉक के प्राइस बैंड में बदलाव, 5 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत हुआ
Jio Financial Services रिलायंस इंडस्ट्रीज के के फाइनेंशिल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस को बेंचमार्क सेंसेक्स सहित सभी बीएसई सूचकांकों से हटा दिया गया है। बीएसई ने कंपनी के शेयर के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बीएसई ने कंपनी के स्टॉक का प्राइस बैंड 5 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गया। बीएसई ने कई और कंपनी के शेयर के प्राइस बैंड में बदलाव किया है।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Share Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फाइनेंशिल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial Services) के शेयर का प्राइस बैंड कम कर दिया गया है। बीएसई (Bombay Stock Exchange) ने कंपनी के शेयर की सर्किट सीमा को 5 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया है। यह सीमाएं 4 सितंबर 2023 से लागू होगा। बीएसई ने इसको लेकर एक अधिसूचना जारी की।
इस फैसले के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंपनी के शेयर की कीमत एक सत्र के दौरान शेयरों में निर्धारित स्तर से अधिक उतार-चढ़ाव न हो। ऐसे में बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि स्टॉक अगले हफ्ते ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट से बाहर हो जाएगा।
इन कंपनियों के प्राइस बैंड को संशोधित किया
जियो फाइनेंशियल (JFSL) के अलावा रेलटेल (RailTel) और इंडिया पेस्टिसाइड्स (India Pesticides) समेत नौ कंपनियों के प्राइस बैंड को संशोधित किया गया है। इनके प्राइस बैंड को 10 फीसदी कर दिया गया है। शेयरों में अस्थिरता को नियंत्रित रखने के लिए बीएसई सर्किट फिल्टर मैकेनिजम का इस्तेमाल कर रही है। इसमें किसी भी स्टॉक को एक दिन में ज्यादा उतार-चढ़ाव की अनुमति है।
सेंसेक्स से हटे जियो फाइनेंशियल के शेयर
आपको बता दें कि 1 सितंबर को जियो फाइनेंशियल के स्टॉक को बेंचमार्क सेंसेक्स सहित सभी बीएसई सूचकांकों से हटा दिया गया था। वहीं, जियो फाइनेंशियल के शेयर 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए थे।
जियो फाइनेंशियल के स्टॉक को 24 अगस्त को सूचकांकों से हटाया जाना था, परंतु इसे 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कंपनी के शेयर को एक्सचेंजों से हटाने में देरी हुई। इसकी वजह यह थी कि कंपनी के शेयर निचले सर्किट में बंद रहा।
जियो फाइनेंशियल के शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्रों में तेजी आई है। यह ऊपरी सर्किट को छूते हुए और निचले सर्किट से बच रहा था। ऐसे में इसने सूचकांकों से हटने के संकेत दिये।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम
पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई। इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी कई बड़े ऐलान किये हैं। मुकेश अंबानी ने बताया कि जल्द ही जियो फाइनेंशियल इंश्योरेंस सेक्टर में भी प्रवेश करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह इस के लिए अपने सर्विस के साथ ही प्रोडक्ट को बेचने के लिए जियो (Jio) का इस्तेमाल करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।