Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर मार्केट में निवेश के लिए ये हैं देश के प्रमुख एक्सचेंज, NSE और BSE के अलावा भी है लंबी है लिस्ट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 04:33 PM (IST)

    देश के जितने भी स्टॉक मार्केट हैं उन्हें सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वर्तमान समय में NSE और BSE के अलावा देश में 21 क्षेत्रिय स्टॉक एक्सचेंज हैं। इन सभी को SEBI के द्वारा निगमित किया जाता है।

    Hero Image
    These are the major exchanges of the country for investing in the stock market

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर मार्केट आज के समय में निवेश के लिए सबसे प्रमुख जगह बन चुकी है। अधिकतर युवा अपने पैसों का निवेश शेयर मार्केट में ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह शेयर किसके द्वारा खरीदे अथवा बेचे जाते हैं? ऐसी जगहें जहां पर शेयरों को खरीदा व बेचा जाता है, उन्हें एक्सचेंज कहते हैं। आप सबने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का नाम तो सुना ही होगा। ये दोनों देश के सबसे बड़े एक्सचेंज हैं। हालांकि इसके अतिरिक्त भी देश में कई सारे एक्सचेंज हैं। आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

     

    देश के जितने भी स्टॉक मार्केट हैं, उन्हें सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वर्तमान समय में NSE और BSE के अलावा देश में 21 क्षेत्रिय स्टॉक एक्सचेंज हैं। इन सभी को SEBI के द्वारा निगमित किया जाता है। हर एक्सचेंज देश की विभिन्न कम्पनियों के स्टॉक्स को खरीदने व बेचने का कार्य करता है। हालांकि एक कम्पनी एक से अधिक एक्सचेंज में भी पंजीकृत हो सकती है। देश में वर्तमान समय में चल रहे प्रमुख एक्सचेंज इस प्रकार हैं-

     

    1. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई

    2. ओवर द काउंटर एक्सचेंज एक्सचेंज, मुंबई

    3. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई

    4. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज, कानपुर

    5. मेरठ स्टॉक एक्सचेंज, मेरठ

    6. वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज, वडोदरा

    7. अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज, अहमदाबाद

    8. बेंगलुरु स्टॉक एक्सचेंज, बेंगलुरु

    9. भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज, भुवनेश्वर

    10. कोचीन स्टॉक एक्सचेंज, कोचीन

    11. कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज, कोलकाता

    12. गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज, गुवाहाटी

    13. दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली

    14. कोयंबटूर स्टॉक एक्सचेंज, कोयंबटूर

    15. हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज, हैदराबाद

    16. जयपुर स्टॉक एक्सचेंज, जयपुर

    17. लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज, लुधियाना

    18. कैमरा स्टॉक एक्सचेंज,  बैंगलोर

    19. चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज, चेन्नई

    20. पुणे स्टॉक एक्सचेंज, पुणे

    21. मगध स्टॉक एक्सचेंज, पटना

    22. मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज, इंदौर

    23. कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल लिमिटेड तिरुवंतपुरम, केरल

    अपने निवेश की जर्नी शुरू करने व शेयर मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करने के लिए आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX