ना-ना करते शिवसेना की भी राजग के प्रत्याशी को हां

सोमवार को राजग प्रत्याशी कोविंद का नाम तय होने पर शिवसेना को यह नाम पसंद नहीं आया था।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 02:21 PM (IST)
ना-ना करते शिवसेना की भी राजग के प्रत्याशी को हां
ना-ना करते शिवसेना की भी राजग के प्रत्याशी को हां

मुंबई, राज्य ब्यूरो। ना-ना करते हुए शिवसेना ने भी राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला कर लिया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि हम भी देश में चल रही राजग सरकार के घटक दल हैं। इसलिए हमने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है। सोमवार को राजग प्रत्याशी

कोविंद का नाम तय होने पर शिवसेना को यह नाम पसंद नहीं आया था।

उद्धव ने कहा कि दो दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मैंने कहा था कि राजग के उम्मीदवार का नाम तय होने के बाद हम अपने शीर्ष नेताओं से चर्चा कर समर्थन का फैसला करेंगे। सोमवार को राजग उम्मीदवार का नाम

तय होने के बाद अमित शाह ने मुझे फोन किया। तब मैंने उनसे कहा था कि हम अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार करके आपको बताएंगे। 

उद्धव ने सोमवार शाम शिवसेना के स्थापना दिवस सम्मेलन में कही गई अपनी बात दोहराते हुए कहा कि जाति की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। राष्ट्रपति पूरे देश का राष्ट्रपति होता है। किसी एक जाति के बजाय पूरे देश की अपेक्षाएं उससे होती हैं। उसी प्रकार हमारी अपेक्षाएं भी उनसे हैं। उसी अपेक्षा के साथ हम उन्हें पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

हम चाहते हैं कि देश उनके कार्यकाल में उन्नति करे। एक सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा कि हमने अपनी तरफ से मोहन भागवत और डॉ. एमएस स्वामीनाथन का नाम सुझाया था। इन नामों को सुझाने का कोई कारण था। लेकिन अब वह समय नहीं रहा। अब हमारा समर्थन रामनाथ

जी को ही है। हमारी पार्टी के सभी मत रामनाथ जी को ही मिलेंगे।

पिछले ढाई साल से भाजपा के साथ चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों के बीच मंगलवार को उद्धव ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ सिर्फ लडऩे के लिए लड़ते रहना हमारा उद्देश्य नहीं है। जो बात हमें उचित लगेगी, वहां हम भाजपा

के साथ रहेंगे। जो बात हमें अनुचित लगेगी, हम उसका विरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें: शिवसेना को कोविंद का नाम पसंद नही

chat bot
आपका साथी