महाराष्ट्र ने बनाया अपना रेरा

राज्यपाल सीवी राव ने महाराष्ट्र के 57वें स्थापना दिवस समारोह में रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) की शुरुआत की।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 02:24 AM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 02:24 AM (IST)
महाराष्ट्र ने बनाया अपना रेरा
महाराष्ट्र ने बनाया अपना रेरा

मुंबई, आइएएनएस। रियल एस्टेट क्षेत्र में धांधलियों को रोकने वाले केंद्रीय कानून (रेरा) के देश भर में लागू होने के दिन ही महाराष्ट्र ने अपना खुद का कानून लागू करने की घोषणा की। राज्यपाल सीवी राव ने सोमवार को महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण की शुरुआत की, जिसके तरह तहत सभी हाउसिंग प्रोजेक्ट पंजीकृत होंगे। राव ने कहा, नया कानून आवास खरीदने, बेचने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगा और उसे भरोसेमंद और जिम्मेदार बनाएगा।

महाराष्ट्रः पुणे में नाव पटने से चार डॉक्टरों की मौत

राज्यपाल सीवी राव ने सोमवार को महाराष्ट्र के 57वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, राज्य का नया कानून रियल एस्टेट के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून की राह पर ही चलेगा। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस और उनके मंत्रिमंडलीय सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर राव ने राज्य सरकार की अन्य उपलब्धियों का भी बखान किया।

जॉर्ज ईवान ग्रेगरी मैन को 71वें एंग्लो इंडियन विधायक के रूप में किया नामित

महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष बने रवींद्र साठ्ये

chat bot
आपका साथी