IndiGo Tail Strike: नागपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो का विमान जमीन से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री

IndiGo Tail Strike इंडिगो की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गई।मरम्मत के लिए विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर ग्राउंडेड घोषित किया गया। इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि घटना की जांच की जा रही है।

By AgencyEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2023 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2023 09:45 AM (IST)
IndiGo  Tail Strike: नागपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो का विमान जमीन से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री
Tail strike indigo: नागपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो का विमान जमीन से टकराया

मुंबई, एजेंसी। IndiGo Tail Strike: इंडिगो की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गई। यह घटना 14 अप्रैल को उस समय हुई जब उड़ान संख्या 6E 203 मुंबई से नागपुर आ रही थी।मरम्मत के लिए विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर ग्राउंडेड घोषित किया गया। 

इंडिगो ने जारी किया बयान

इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 14 अप्रैल 2023 को, मुंबई से उड़ान संख्या 6E 203, नागपुर में उतरते समय टेल से टकरा गई थी। मरम्मत के लिए विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर ग्राउंडेड घोषित किया गया था। घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। एयरलाइंस ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

कब होता है टेल स्ट्राइक?

टेल स्ट्राइक तब होता है जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान किसी विमान का टेल या एम्पेनज जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है।

पहले भी हुए हादसे

बता दें कि इंडिगो के विमान में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 4 जनवरी, 2023 को कोलकाता में लैडिंग के दौरान इंडिगो फ्लाइट की टेल से कुछ टकरा गया था। विमान के निचले हिस्से में खरोंचें आई थी। मरम्मत के लिए विमान को कोलकाता में ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था। एक अन्य घटना में टेक ऑफ के दौरान विमान में आग लग गई थी। दिल्ली-बैंगलोर इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग लगने के तुरंत बाद ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

chat bot
आपका साथी