Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 10226 नए मामले और 337 मौतें

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 10226 नए मामले सामने आए 13714 डिस्चार्ज हुए और 337 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 1564615 हो गए हैं जिसमें 1330483 डिस्चार्ज 192459 सक्रिय मामले और 41196 मौतें शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:26 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 10226 नए मामले और 337 मौतें
महाराष्ट्र में 10,552 नए मरीज, कुल 40,859 मौत

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 10226 नए मामले सामने आए, 13,714 डिस्चार्ज हुए और 337 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 15,64,615 हो गए हैं, जिसमें 13,30,483 डिस्चार्ज, 1,92,459 सक्रिय मामले और 41,196 मौतें शामिल हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15,54,389 तक पहुंच चुका था। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,552 नए मामले सामने आये और 158 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 19,517 मरीजों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,96,288 बतायी गयी है जबकि अब तक 13,16,769 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य में अब तक कुल 40,859 लोगों की जान जा चुकी है।         

 मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आये और 48 मौत दर्ज की गई। 3,370 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम, ग्रेटर मुंबई के अनुसार, राजधानी मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या 2,34,606 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 2,01,497 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 9,552 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 20,790 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।   

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 8,522 नए मरीजों की पुष्टि हुई है थी और 187 सं‍क्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 15,356 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,43,837 तक पहुंच गया था और कुल 12,97,252 संक्रमित इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थी। राज्‍य में मंगलवार तक 2,05,415 मरीज सक्रिय बताये गये थे जबकि कुल 40,701 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी। 

वहीं सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7,089 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 165 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 15,656 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,35,315 तक पहुंच गया था और कुल 40,514 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी। राज्‍य में सोमवार तक कुल 12,81,896 मरीजों को अस्‍पताल से घर जा चुके थे जबकि 2,12,439 मरीज सक्रिय बताये थे जिनका इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी