Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 23816 नए मामले और 325 मौतें

Coronavirus News Update महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 967349 हो गई जिसमें 686462 रिकवरी और 252734 सक्रिय मामले शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:31 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 23816 नए मामले और 325 मौतें
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 23816 नए मामले और 325 मौतें

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 23816 नए मामले सामने आए, 13,906 डिस्चार्ज हुए और 325 मौतें दर्ज की गईं हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,43,772 तक पहुंच चुका है। मंगलवार को यहां 13,234 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया और 380 की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल सक्रीय मरीजों की संख्‍या 2,43,446 बतायी गयी है। अब तक 6,72,556 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि 27,407 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आये और 432 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 14,922 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य  सोमवार तक कुल संक्रमितों की संख्‍या 9,23,641 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 6,59,322 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो गये थे और 27,027 की मौत दर्ज की गयी थी।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आये और 432 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 14,922 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार सोमवार तक राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 9,23,641 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 6,59,322 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे और 27,027 की मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी