बॉम्बे हाईकोर्ट: पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ दायर याचिका खारिज

पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 01:59 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 01:59 PM (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट: पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ दायर याचिका खारिज
बॉम्बे हाईकोर्ट: पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ दायर याचिका खारिज

मुंबई, एएनआइ। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व कांग्रेस नेता, राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर  नेता, राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार में नियुक्ति को लेकर चुनौती दी गई थी।

 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ समय पहले तक नेता प्रतिपक्ष रहे विखे पाटिल को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में आवासीय मंत्री बनाया गया, वो हाल में भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, 18 जून को याचिका का न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति गौतम पटेल की खंडपीठ के सामने व्याख्या की गयी, जिसमें राकांपा से शिवसेना में शामिल जयदत्त क्षीरसागर और आरपीआई (ए) के अविनाश महातेकर को मंत्री बनाए जाने को लेकर भी चुनौती दी गई थी। याचिका सुरेंद्र अरोड़ा, संजय काले और संदीप कुलकर्णी ने दाखिल की थी, इन याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मंत्रियों को संविधान के अनुसार दलबदल के आधार पर अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।

गणेश विसर्जन के दौरान पुणेवासियों ने पेश की मिसाल, किया ये नेक काम; देखें वीडियो

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 16 जून को मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार किया।इस दौरान 13 नए मंत्री बनाए गए। इन मंत्रियों में से अाठ ने कैबिनेट और पांच ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जहां कांग्रेस छोडऩे वाले राधाकृष्ण विखे और राकांपा से शिवसेना में शामिल हुए जयदत्त क्षीरसागर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआइ) के अविनाश महातेकर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Maharashtra Assembly Elections 2019: लोगों की टिप्पणियों का मुख्यमंत्री फड़नवीस ने दिया करारा जवाब

chat bot
आपका साथी