World Cancer Day 2020: जानें कैंसर की बीमारी से जुड़े 4 मिथकों और फैक्ट्स के बारे में

World Cancer Day 2020 WHO की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में करीब 11 लाख नए कैंसर मरीज़ पाए गए हैं। वहीं पिछले पांच सालों में लगभग 5 लाख लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवा बैठे।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 11:04 AM (IST)
World Cancer Day 2020: जानें कैंसर की बीमारी से जुड़े 4 मिथकों और फैक्ट्स के बारे में
World Cancer Day 2020: जानें कैंसर की बीमारी से जुड़े 4 मिथकों और फैक्ट्स के बारे में

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Cancer Day 2020 Myths & Facts: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी। जिसका मकसद लोगों को जागरूक कर, इससे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम करना है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबोकैन की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में करीब 11 लाख नए कैंसर मरीज़ पाए गए हैं। वहीं पिछले पांच सालों में लगभग 5 लाख लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवा बैठे। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रमुख तीन प्रकार के कैंसर सर्वाधिक है। इसमें मुंह, बच्चेदानी और स्तन का कैंसर प्रमुख हैं। 

कैंसर के प्रमुख कारण

तंबाकू खाना, शराब और सिगरेट पीना, इन्फेक्शन, मोटापा, सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणें इसके कारण हैं।

कैंसर के लक्षण

वज़न कम होना, बुखार, हड्डियों में दर्द, खांसी, मुंह से खून आना, शरीर में किसी स्थान पर गांठ होना, महिलाओं में माहवारी का बार-बार अनियमित होना, मुंह में छाले होना। 

कैंसर से जुड़े मिथक और फैक्ट्स

मिथक: कैंसर छूने से फैलता है।

फैक्ट: कैंसर छूने से फैलने वाली बीमारी नहीं है। ये एक इंसान से दूसरे इंसान को नहीं लगती। ऐसा सिर्फ ऑरगन या फिर टिशू ट्रांसप्लांट के केस में ही मुमकिन है। 

मिथक: डिओडरेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है। 

फैक्ट: अभी यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है कि डिओडरेंट्स स्तन कैंसर का कारण बन सकता है।

मिथक: कैंसर का कोई इलाज नहीं है।

फैक्ट: कैंसर का इलाज है और अगर पहले स्टेज में इसका पता चल जाए तो पूरी तरह स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है। 

मिथक: अगर मेरे परिवार में कभी किसी को कैंसर नहीं हुआ है तो इसका मतलब है कि मुझे भी नहीं होगा।

फैक्ट: अधिकांश कैंसर एक व्यक्ति के जीवनकाल में हुए आनुवंशिक परिवर्तन की वजह से होते हैं। धूम्रपान, ड्रिंकिंग, हानिकारक विकिरण के संपर्क में आना, कैंसर के आम कारण हैं।

chat bot
आपका साथी