वैक्सीन लगने के बाद न करें इन 4 लक्षणों को नज़रअंदाज़, हो सकते हैं COVID-19 के संकेत!

Covid-19 Symptoms ये भी याद रखने की ज़रूरत है कि वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमण और लक्षण की गंभीरता हर व्यक्ति में अलग तरह से दिखती है। आप पहले से किस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं और आपने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 12:53 PM (IST)
वैक्सीन लगने के बाद न करें इन 4 लक्षणों को नज़रअंदाज़, हो सकते हैं COVID-19 के संकेत!
वैक्सीन लगने के बाद न करें इन 4 लक्षणों को नज़रअंदाज़, हो सकते हैं COVID-19 के संकेत

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 Symptoms: वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी देती है और आपकी एंटीबॉडीज़ बनाती है, हालांकि, इस बात कि कोई गैरंटी नहीं कि कोविड-19 के खिलाफ आपको 100 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी। वैक्सीन संक्रमण से होने वाले जोखिम, संचरण दर, गंभीरता और मौत के ख़तरे को ज़रूर कम करेगी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण होने का डर फिर भी रहेगा।

ये भी याद रखने की ज़रूरत है कि वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमण और लक्षण की गंभीरता हर व्यक्ति में अलग तरह से दिखती है। आप पहले से किस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं और आपने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है, इस पर भी संक्रमण की गंभीरता निर्भर करती है।

यूके स्थित ज़ोई सिम्पटम स्टडी ऐप ने एक सर्वे किया है, जो तरह-तरह के समूहों और श्रेणियों में नियमित रूप से लक्षणों का अध्ययन करता है। उनके सर्वे में पता चला कि टीका लगाने वाले लोग कुछ ख़ास लक्षणों का अनुभव करते हैं। वे लक्षण ऐसे होते हैं, जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता।

इसलिए चाहे वैक्सीन के बाद संक्रमण का ख़तरा कम हो जाता है, लेकिन याद रखें कि आप फिर भी संक्रमित हो सकते हैं। यही वजह है कि आपको वैक्सीन के बाद कोविड संक्रमण में होने वाले लक्षणों के बारे में सचेत रहना चाहिए।

वैक्सीन के बाद कोविड-19 होने पर दिख सकते हैं ऐसे लक्षण

1. सिर दर्द: सिर में दर्द होना कोविड-19 का सबसे आम लक्षण है और इसे डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित होने पर भी देखा गया है। माथे और कनपटी के आसपास दर्द शरीर में सूजन का नतीजा हो सकती है, जिसके साथ मांसपेशियों और शरीर में दर्द की समस्या भी आ सकती है।

2. नाक का बेहना: ज़्यादातर डॉक्टर्स अब लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि वे सर्दी के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें। जैसे ही नाक बहना, नाक से पानी आना या फिर नाक के बंद होने जैसे लक्षण दिखें, फौरन कोविड टेस्ट कराएं।

3. छींके आना: कई रिसर्च के बाद एक्सपर्ट्स की सलाह है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी होती है, वे छींके आने पर सचेत हो जाएं। खासतौर पर जिन लोगों को वैक्सीन लगने के बाद कोविड संक्रमण होता है, लक्षण के तौर पर उन्हें छींके काफी आती हैं। हालांकि, छींके आना कोरोना संक्रमण का क्लासिक लक्षण नहीं है, लेकिन सर्वे में पाया गया कि अगर आपको ज़रूरत से ज़्यादा छीकें आ रही हैं, तो आपको कोविड-19 का टेस्ट ज़रूर कराना चाहिए।

4. गले में ख़राश: बुख़ार और खांसी कोरोना वायरस संक्रमण के अहम लक्षण हैं, लेकिन गले में ख़राश होने पर भी सचेत हो जाना चाहिए। गले में ख़राश, जो अक्सर एलर्जी या मौसमी संक्रमण के तौर पर होता है, कोविड-19 का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर आप गले में ख़राश, आवाज़ में कठोरता, सांस का फूलना या खाना निगलने में तकलीफ होना पर फौरन कोरोना टेस्ट करवाएं।

इसके अलावा भी कोई लक्षण हो सकते हैं?

आमतौर पर जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उनमें कोविड होने पर इसी तरह के लक्षण देखे जाते हैं, लेकिन यह भी याद रखना ज़रूरी है कि वायरस लगातार अपनी रूप बदल रहा है और शक्तिशाली हो रहा है। इसलिए अगर इल लक्षणों के अलावा, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, पेट में दर्द, मतली, चक्कर आना, कमज़ोरी और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखें, तो भी इन्हें नज़रअंदाज़ न करें।

हालांकि, वैक्सीन लगने के बाद आपको हल्के लक्षणों का अनुभव हो, लेकिन लक्षण दिखते ही टेस्ट ज़रूर करवाएं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

chat bot
आपका साथी