परफ्यूम लगाती हैं तो ये जानना भी है बेहद जरूरी

बात चाहे कॉलेज-ऑफिस जाने की हो या फिर पार्टी की, परफ्यूम और डिओ बन जाते हैं पहली जरूरत। वातावरण के साथ ही तन-मन में स्फूर्ति भर देने वाले कई तरह के डिओ, परफ्यूम और इत्र मौजूद हैं बाजार में...

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2016 02:24 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2016 02:53 PM (IST)
परफ्यूम लगाती हैं तो ये जानना भी है बेहद जरूरी
परफ्यूम लगाती हैं तो ये जानना भी है बेहद जरूरी

लुक हो या स्टाइल, शहर की गल्र्स किसी भी मामले में पीछे रहना नहीं चाहती। ऐसे में उनके कांफीडेंस को दुगुना कर देती है खास खुशबू। जिसका अहसास न केवल उनको खुशनुमा अहसास देता है साथ ही बना देता है आकर्षक भी। बाजार में मौजूद कई शानदार कंपनियों के परफ्यूम और डियो मौजूद हैं जिनकी खुशबू आपको इन्हें खरीदने के लिए कर देगी मजबूर।

तोहफा हो खुशबूओं भरा निजी कंपनी में कार्यरत अंकिता बताती है, 'सबकी उम्मीद होती है तोहफा कुछ ऐसा हो जो पाने वाले को आपकी याद दिलाए। ऐसे में परफ्यूम से बढ़कर और क्या हो सकता है। जिसकी खुशबू लगाने वाला न केवल खुद खुश हो साथ ही आपको याद भी करे। सबसे अच्छा तो यह है कि आपको केवल अपने दोस्त या रिश्तेदार जिसे भी तोहफा देना है उसकी थोड़ी सी पसंद पता होनी चाहिए और आपका तोहफा तैयार है।'

हर जेब के लिए फिट

खुशबू जितनी अच्छी होगी परफ्यूम उतनी ही महंगी होगी। अगर आप ऐसा सोचती हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि कई कंपनी के परफ्यूम और डियो आपके जेब के हिसाब से भी मौजूद हैं। बस उनकी मात्रा में अंतर होगा पर आपके पास भी हर तरह का परफ्यूम हो सकता है। 75 से 250 मिली मात्रा वाले डिओ की कीमत 25 रुपए से 200 रुपए और परफ्यूम की कीमत 100 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक हो सकती है।

महिलाओं के लिए डिओ में ईवा, यार्डले, फॉग, सीक्रेट, ब्लू लेडी काफी लोकप्रिय हैं। इसी प्रकार फीमेल परफ्यूम में फ्लोरल ड्रीम, शेलिस, वनितास, चार्ली व्हाइट कांबो, ब्लैकऑर्किड, ह्यूगो, विक्टोरिया सीक्रेट, लोमानी, बारबरी काफी पसंद किए जाते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

कई बार लोगों को तो यह भी पता नहीं होता कि परफ्यूम का इस्तेमाल कब और शरीर के किस हिस्से में करना चाहिए। बस बोतल उठाकर स्प्रे कर लिया कपड़ों पर लेकिन यह तरीका ठीक नहीं। परफ्यूम लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें-

-जरूरत से ज्यादा मात्रा में परफ्यूम कभी न लगाएं।

-कपड़ों पर परफ्यूम नहीं लगाएं। परफ्यूम में मौजूद केमिकल कपड़ों को कमजोर और बेरंग कर देते हैं।

-परफ्यूम में मौजूद केमिकल ज्वेलरी पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।

-खुशबूदार उत्पादों जैसे डियो, पावडर, परफ्यूम आदि का इस्तेमाल एक साथ न करें।

-परफ्यूम को टखने, हथेलियों, कोहनियों के मोड़ पर, कानों के पीछे, गले की तरफ व कलाई पर लगाएं।

- नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाएं, क्योंकिइस समय शरीर के रोम छिद्र खुले रहते हैं और खुशबू सोख लेते हैं। जो काफी देर तकबनी रहती है।

आकर्षक है इनका स्टाइल

आपको भले ही लग रहा हो कि सिर्फ खुशबू ही आपको किसी खास परफ्यूम को खरीदने के लिए विवश कर देगी पर ऐसा नहीं है। कंपनियों ने खरीददारों को रिझाने के लिए ऐसी आकर्षक बोतलों में परफ्यूम और डियो लांच किए हैं जिनको देखकर ही आपका इन्हें खरीदने का मन कर जाएगा। नवीन मार्केट स्थित कॉस्टमेटिक शॉप ओनर मुकेश बताते हैं, 'अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं व लड़कियां परफ्यूम की आकर्षक बोतल देखकर भी उसको परचेस कर लेती हैं। यह आपके डे्रसिंग टेबल को भी आकर्षक लुक देती है।'

READ: सावधान : कहीं आपने तो नहीं किया इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

आपकी आंखों की रोशनी न छीन ले आइलाइनर

chat bot
आपका साथी