बीआरसी में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुरू

प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सोमवार को प्रखंड के शिक्षकों का 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:18 PM (IST)
बीआरसी में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुरू
बीआरसी में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुरू

संसू, मनोहरपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सोमवार को प्रखंड के शिक्षकों का 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम ने किया। पहले बैच के प्रशिक्षण में कुल 50 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षक प्रदीप गंताईत, पंकज कुमार, रविशंकर शुक्ला, सुमित्रा महतो, शिवशंकर मंडल, राजेन्द्र नेवार के द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के सर्वांगीण विकास एवं निरंतर क्षमतावर्धन को सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण दिया। वहीं शिक्षकों को यह भी बताया गया की गुणवत्तापूर्ण विद्यालयी शिक्षा को सुनिश्चित तथा सु²ढ़ करने के लिये देश के सभी राज्यों में उक्त कार्यक्रम को लागू किया जा रहा है। इस मौके पर अशोक कुमार हंस के अलावा काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी