पांच किमी. पैदल चलकर मझगांव प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

मझगांव प्रखंड अंतर्गत पड़सा पंचायत के ग्राम ताड़ापाई में सैकड़ों लाभुकों को छह माह से अनाज नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 08:49 PM (IST)
पांच किमी. पैदल चलकर मझगांव प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
पांच किमी. पैदल चलकर मझगांव प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

संवाद सूत्र, मझगांव : मझगांव प्रखंड अंतर्गत पड़सा पंचायत के ग्राम ताड़ापाई में सैकड़ों लाभुकों को छह माह से अनाज नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को ताड़ापाई गांव के सभी लाभुकों ने पांच किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए मझगांव प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद प्रभारी एमओ सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा को ज्ञापन सौंपा। लाभुकों का कहना था कि ताड़ापाई गांव के दो पीडीएस दुकान स्थानीय एसएचजी ग्रुप चांदनी महिला समूह (संचालक- मांगी कुल्डी) एवं कुमकुम महिला समूह (संचालक-शांती ¨पगुवा) के द्वारा ही चलाया जाता है। इन दोनों डीलरों ने आपसी सांठगांठ से गांव के सभी पीडीएस लाभुकों को पिछले 2018 अगस्त माह से फरवरी 2019 तक का राशन वितरण नहीं किया है। दोनों डीलर राशन वितरण के नाम पर हम सभी लाभुकों से ई-पोश मशीन में अंगूठे का निशान ले लेते हैं पर राशन नहीं देते हैं। दोनों डीलरों ने एक वर्ष से चीनी, नमक, केरोसीन नहीं बांटा है। पूर्व में सभी कार्डधारियों से तीन-तीन किलो अनाज की कटौती करती थी पर अब तो छह माह से राशन देना ही बंद कर दिया है। पूछने पर कहती हैं जल्द वितरण करेंगे तो कभी कहती है नहीं मिला है। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों दुकान संचालकों ने मिलीभगत कर छह माह का राशन कालाबाजारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी