एसबीएम की बैठक से अनुपस्थित 11 मुखिया को होगा शो-कॉज

प्रखंड सभागार में शनिवार को एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 02:48 AM (IST)
एसबीएम की बैठक से अनुपस्थित 11 मुखिया को होगा शो-कॉज
एसबीएम की बैठक से अनुपस्थित 11 मुखिया को होगा शो-कॉज

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार को एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक जिला स्वच्छता समन्वयक(यूनिसेफ) मोहम्मद सबसार अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित मुखिया, जल सहिया और स्वयंसेवकों को शौचालय निर्माण के तकनीक की जानकारी दी गई। वहीं गांव के खराब और अनुपयोगी शौचालयों को चिह्नित करने को कहा। इस बैठक में 11 पंचायतों के मुखिया अनुपस्थित रहे। इन सबकी सूची तैयार की गई। उन्हें बीडीओ द्वारा शो-कॉज किया जाएगा। बैठक में पदमपुर, हातनातोडांग, कुलीतोडांग, चैनपुर, चंद्री, होयोहातु, भरनियां, सिलफोड़ी, जामिद और गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया अनुपस्थित थे। इस अवसर पर यूनिसेफ के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दीपक सांडिल व हरीश महतो समेत मुखिया नर¨सह बोदरा, पांडेराम सामाड, आदे मुंडा, दमयंती मुंडा, संजय हांसदा, राकेश जोंको व शांति देवी सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी