राजकीय रस्सेल प्लस टू में परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश

सोमवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का सामाजिक विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:22 PM (IST)
राजकीय रस्सेल प्लस टू में परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश
राजकीय रस्सेल प्लस टू में परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : सोमवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का सामाजिक विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर चल रहा था। राजकीय रस्सेल प्लस टू विद्यालय जगन्नाथपुर परीक्षा केंद्र की एक छात्रा की परीक्षा देते समय अचानक तबियत खराब हो गई। छात्रा अचानक छात्रा गिर गई। इसके बाद कक्षा निरीक्षकों सहित अन्य लोग उधर दौड़ कर आये। केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल छात्रा सविता हेमब्रम को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए छात्रा को भेजवाया। इसकी सूचना छात्रा के अभिभावक को दी। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की तबीयत सामान्य होने पर उसे फिर से परीक्षा में शामिल कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। बीपी लो हो गया था। स्लाइन चलाया गया जिसके बाद छात्रा नॉर्मल हो गयी। इसकी जानकारी दंडाधिकारी ने उड़नदस्ता टीम के अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजुर को दी गई। इस मौके पर केंद्र अधीक्षक इम्तियाज नाजिम ने बताया कि जैक के द्वारा हर परीक्षा केंद्र पर दवा सहित एनएम की नियुक्ति होना चाहिए पर चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक किसी परीक्षा केंद्र में एएनएम सहित दवा उपलब्ध नहीं कराया है।

chat bot
आपका साथी