एसजेडीएवी में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन

प्राचार्या रेखा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ व शाल ओढ़ाकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 06:42 PM (IST)
एसजेडीएवी में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन
एसजेडीएवी में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन

एसजेडीएवी में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन

जागरण संवाददाता, चाईबासा : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्राचार्या रेखा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ व शाल ओढ़ाकर किया। वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि आकाशवाणी चाईबासा के स्टेशन हेड प्रभु शरण ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में सहशैक्षिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों की काव्य प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। निर्णायक मंडली की सदस्य शशिलता ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को उभारने का सशक्त माध्यम है। शिक्षक देवानंद तिवारी, छात्र शिवम कुमार सिंह व छात्रा अनुष्का कच्छप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कविता पाठ में दल 'अ' से प्रथम वेदांश सतपथी, द्वितीय अक्षित कुमार सिंह व तृतीय सायन वर्मा ने प्राप्त किया। दल 'ब' से प्रथम आर्णवी प्रधान, द्वितीय अलोलिका द्विवेदी व हर्षिता कुमारी को प्राप्त मिला। दल 'स' से प्रथम अर्पिता राज, द्वितीय ईशानी कुंडू व तृतीय कनक सुल्तानिया रही। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका डा. सरिता साव ने किया। मंच संचालन वरीय शिक्षक एसबी सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी