फीस वृद्धि को लेकर छात्राओं ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, चाईबासा : महिला कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में बुधवार को छात्र संघ के

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:07 AM (IST)
फीस वृद्धि को लेकर छात्राओं ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, चाईबासा : महिला कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में बुधवार को छात्र संघ के नेताओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। मुख्य गेट को बंद कर पोस्टर तक चिपका दिया गया। इसके बाद लगभग 9 बजे से 12 बजे तक कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पास धरने पर जमे रहे। महिला कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मीना बिरुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में पढ़ाई का फीस काफी ज्यादा लिया जा रहा है। प्रैक्टिकल में सामान्य फीस से 200 रुपया टाटा कॉलेज के मुकाबले ज्यादा लिया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य प्रकार की फीस महिला कॉलेज में ज्यादा है। इस संबंध में महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. शैलबाला दास ने छात्राओं को बताया कि फीस के लिए दिशा-निर्देश कोल्हान विश्वविद्यालय से आया है। उसी आधार पर कॉलेज प्रशासन फीस ले रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से छात्राओं से पैसा ज्यादा नहीं लिया जाना चाहिए। लेकिन कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी कर फीस में वृद्धि किया है। इसी के विरोध में सभी छात्राएं मुख्य गेट में तालाबंदी कर प्रशासनिक भवन के पास विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. शैलबाला दास ने कहा कि हम कोल्हान विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश पर ही शुल्क रसीद दे कर ले रहे हैं। इसमें छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी है तो कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर समस्या का हल निकालेंगे। छात्रों को धरना देने की जरूरत नहीं है। ऐसे में अन्य छात्राओं का पढ़ाई में बाधा आयेगा।

chat bot
आपका साथी