जख्मी हाथी को चार दिन से ढूंढ रहे 30 वनकर्मी

संवाद सूत्र, जैंतगढ़ : चंपुआ वन क्षेत्र अंतर्गत चमकपुर से सटे जंगल में बीते तीन दिनों से एक जख्मी ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:00 PM (IST)
जख्मी हाथी को चार दिन से ढूंढ रहे 30 वनकर्मी
जख्मी हाथी को चार दिन से ढूंढ रहे 30 वनकर्मी

संवाद सूत्र, जैंतगढ़ : चंपुआ वन क्षेत्र अंतर्गत चमकपुर से सटे जंगल में बीते तीन दिनों से एक जख्मी हाथी घूम रहा है। वन विभाग के लगभग 30 से ज्यादा कर्मी हाथी की तलाश में जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं पर हाथी का सटीक सुराग नहीं मिल पा रहा है। हाथी को आखिरी बार सोमवार को जोड़ा बन क्षेत्र के झरण निकट जंगल में देखा गया था। वन विभाग की टीम टूटी, टहनियों और वृक्ष के पत्तों में हाथी के शरीर से लगी हुई मिट्टी की मदद से उसे सुबह से रात तक तलाश रही है। बताया जा रहा है कि हाथी चमकपुर निकट किसी स्कूल में चावल खाने के दौरान स्कूल के छत पर लगे टीन से कट गया है जिससे उसकी पीठ पर गंभीर जख्म के निशान बन गए हैं। वही हाथी के जख्मी होकर घूमने से जंगल के निकट से ग्रामीणों में डर का माहौल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी हाथी सरगी तोड़िया जंगल में होने की बात सामने आ रही है पर बुधवार और गुरुवार को सरगी तोड़िया जंगल में भी हाथी नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी