खाद्य आपूर्ति निविदा का हुआ बड़े पैमाने पर घोटाला : मो. बारिक

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पश्चिमी ¨सहभूम जिला चाईबासा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में खाद्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:53 PM (IST)
खाद्य आपूर्ति निविदा का हुआ बड़े पैमाने पर घोटाला : मो. बारिक
खाद्य आपूर्ति निविदा का हुआ बड़े पैमाने पर घोटाला : मो. बारिक

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पश्चिमी ¨सहभूम जिला चाईबासा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति करने की निविदा में वृहद (व्यापक) पैमाने पर घोटाला किया गया है। इस विषय को 20 सूत्री एवं 15 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य मोहम्मद बारिक ने समाहरणालय में आयोजित जिला विकास समिति की बैठक में उपस्थित प्रभारी मंत्री सह जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष नीलकंठ ¨सह मुंडा के समक्ष रखा। इसके बाद मो. बारिक ने एक मांग पत्र मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को सौंप दिया। मांग पत्र में कहा गया कि वर्ष 2017-18 में सिर्फ चाईबासा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जो निविदा हुई उसमें बीआरसी के एकाउंटेंट संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा है। निविदा में काफी अनियमितता हुई है। जबकि निविदा क्रय समिति के सामने नहीं करके एक ही जगह जिला हेड क्वार्टर में ही निविदा कराने के लिए उपायुक्त को फाइल बढ़ाया और फाइनल में यह लिखा गया कि प्रत्येक विद्यालय में निविदा होने पर हेराफेरी का मामला आता है। मो. बारिक ने मंत्री से निवेदन किया कि इस मामले की जांच कोई प्राइवेट एजेंसी से कराई जाए तो मामला सामने आ जाएगा। इसके बाद दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो भविष्य में इससे बड़ा घोटाला होने की पूरी संभावना बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी