हुड़ांगदा में लगा शिविर, हुआ समस्या का समाधान

संवाद सूत्र, बंदगांव : बीडीओ का कैंप कार्यालय हुड़ांगदा में शुक्रवार को जन समस्या निवारण हेतु शिविर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 07:27 PM (IST)
हुड़ांगदा में लगा शिविर, हुआ समस्या का समाधान
हुड़ांगदा में लगा शिविर, हुआ समस्या का समाधान

संवाद सूत्र, बंदगांव : बीडीओ का कैंप कार्यालय हुड़ांगदा में शुक्रवार को जन समस्या निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक शशिभूषण सामड व बीडीओ कामेश्वर बेदिया उपस्थित थे। शिविर में हुड़ांगदा, नकटी ,कराईकेला, भालूपानी पंचायत से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। शिविर में ग्रामीणों ने वृद्धा एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड, रसोई गैस, विकलांग प्रमाण पत्र आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की। विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि विधवा पेंशन के लाभुकों को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना होगा। ग्रामीणों के बी व्याप्त अशिक्षा एवं जागरूक नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। हुड़ांगदा के मुखिया विजय नाग ने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है। नशापान एवं अशिक्षा के कारण ग्रामीण सरकारी लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेंशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का फॉर्म भरवाया जाएगा। ताकि कोई भी ग्रामीण लाभ से वंचित ना रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने कहा कि लोगों के लाभ के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रखंडवासियों के जीवन स्तर को यदि ऊंचा उठाना है, तो कृषक भाइयों का हरसंभव सहयोग करना होगा। 2 मई को पंचायत भवन कराईकेला में कृषक कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। लोग शिविर का लाभ लें, यही हमारी कोशिश है। शिविर में विधायक प्रतिनिधि त्रिनाथ महतो, परेश मंडल, भीमसेन होनहागा ,नर¨सह प्रधान, सदानंद होता समेत 10 गांव से ग्रामीण उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी