पटाखे से लगी आग कोई हताहत नहीं

रामनवमी के पावन अवसर पर शनिवार दोपहर लगभग दो बजे केंदुझर जिला के जोड़ा नगर के हनुमान हाटिंग में हनुमान मंदिर के निकट अज्ञात व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी करने एवं उससे निकली चिंगारी के निकट के उमेश शर्मा के दुकान की छत पर गिरने के कारण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 07:27 PM (IST)
पटाखे से लगी आग कोई हताहत नहीं
पटाखे से लगी आग कोई हताहत नहीं

बड़बिल : रामनवमी के पावन अवसर पर शनिवार दोपहर लगभग दो बजे केंदुझर जिला के जोड़ा नगर के हनुमान हाटिंग में हनुमान मंदिर के निकट अज्ञात व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी करने एवं उससे निकली चिंगारी के निकट के उमेश शर्मा के दुकान की छत पर गिरने के कारण आग लग गई। दरअसल दुकान की छत के ऊपर सूखे पत्तों के साथ-साथ अन्य वर्जित वस्तुएं होने के कारण चिंगारी तुरंत आग का रूप धारण कर चुकी थी। छत के ऊपर आग की लपटें देख आसपास के व्यवसायी भयभीत हो गए। घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिलेइपदा में अवस्थित सरकारी अग्निशमन और टाटा स्टील की अग्निशमन विभाग को सूचित किया। खबर पाते ही टाटा स्टील अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी