नकटी में मनाया गया ओत गुरु कोल लाको बोदरा का 101वां जयंती

नकटी में मंगलवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं बारंग क्षिति लिपि के छात्रों द्वारा इंदी अंगाई पूर्णिमा के अवसर पर हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के गुरु बुद्धदेव गागराई की अध्यक्षता में ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 101 वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:22 AM (IST)
नकटी में मनाया गया  ओत गुरु कोल लाको बोदरा का  101वां जयंती
नकटी में मनाया गया ओत गुरु कोल लाको बोदरा का 101वां जयंती

संवाद सूत्र, बंदगांव : नकटी में मंगलवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं बारंग क्षिति लिपि के छात्रों द्वारा इंदी अंगाई पूर्णिमा के अवसर पर हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के गुरु बुद्धदेव गागराई की अध्यक्षता में ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 101 वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य सह उपमुखिया मिथुन गागराई थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्याम गागराई ने कोल गुरू लाको बोदरा की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लाको बोदरा का जन्म खूंटपानी प्रखण्ड के पासेया गांव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव के बाचोमहातु विद्यालय में हुई। साथ ही जालन्धर विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद रेलवे में सेवा दी। इसी दौरान उन्होने वारंग क्षिति लिपि का आविष्कार किया। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर समाज के काम में पूरा जीवन व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि सभी आदिवासियों को अपनी भाषा की पढ़ाई करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि उपमुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि लोगों की पहचान अपनी भाषा व संस्कृति से होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु बुद्धदेव गागराई के नेतृत्व में सामूहिक उपवास रह कर पूजा अर्चना एवं कोलगुरू लाको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सामूहिक नृत्य, एकल गीत, सामूहिक गीत आदि प्रस्तुत किए गए। मौके पर बुद्धदेव गागराई, मांगता गागराई, मुंडा सचिव गोविद चन्द नायक, पुजारी सामू बोदरा, पांडुराम पूर्ती, करण सिंह गागराई समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। कराईकेला मुंडा सभागार में भी ओत गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी