अगरतला से 17 घंटे विलंब से ट्रेन पंहुची लातेहार

लॉकडाउन में अगरतला में फंसे 331 प्रवासी श्रमिक शनिवार ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 10:05 PM (IST)
अगरतला से 17 घंटे विलंब से ट्रेन पंहुची लातेहार
अगरतला से 17 घंटे विलंब से ट्रेन पंहुची लातेहार

जागरण संवाददाता, लातेहार : लॉकडाउन में अगरतला में फंसे 331 प्रवासी श्रमिक शनिवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से लातेहार पहुंचे। यह ट्रेन तकरीबन 17 घंटे विलंब से लातेहार पहुंची। जहां उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों ने स्वागत किया। श्रमिक ट्रेन से पहुंचे सभी श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बोगियों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उतारा गया एवं श्रमिकों को सैनिटाइजर एवं मास्क देकर सुरक्षित बस के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने रिसिविग सेंटर भेजा गया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच कर, उनकी पूरी जानकारी रखते हुए होम क्वारंटाइन का शपथ पत्र भरवाया गया एवं सुरक्षित वाहनों से उनके गांव भेज दिया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,डीटीओ बंधन लांग,जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कन्डुलना,जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, रेलवे अधिकारी डी के मिश्रा, रेलवे प्रबंधक फिलमोन कुजूर,थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सार्जेंट मेजर सुशांत कुमार,आशीष पाण्डेय समेत प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

अगरतरला से अबतक 762 श्रमिक पहुंचे लातेहार :

लॉक डाउन में फंसे अगरतला से अबतक 762 श्रमिक लातेहार स्पेशल श्रमिक ट्रेन से लातेहार आ चूंके है। स्पेशल ट्रेन से शनिवार को कुल 331 श्रमिक एवं गुरूवार को 431 श्रमिक लातेहार पहंचे थे। जिसमें 673 श्रमिक लातेहार एवं बाकी श्रमिक पलामू,गढ़वा एवं चतरा के शामिल है।

ग्रीन जोन से आए हैं श्रमिक :

अगरताला से स्पेशल ट्रेन से लातेहार आने वाले सभी श्रमिक ग्रीन जोन से आए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की ²ष्टिकोण से सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रिनिग कर होम क्वारंटाइन किया गया है।

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएगा प्रशासन : उपायुक्त जिशान कमर ने जिले में आए सभी प्रवासी श्रमिकों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उनके गांव में ही रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार कर रहा है। प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में आवश्यकता अनुसार मनरेगा के तहत कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। किसी भी श्रमिक को अगर काम की जरूरत हो तो तत्काल गांव के मुखिया,रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि श्रमिक को काम के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी