अनुमति लेकर होम आइसोलेशन में रहेंगे मरीज : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने ई- मुलाकात के माध्यम से सभी प्रखंड विकास।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:50 PM (IST)
अनुमति लेकर होम आइसोलेशन में रहेंगे मरीज : एसडीओ
अनुमति लेकर होम आइसोलेशन में रहेंगे मरीज : एसडीओ

जासं,सिमडेगा : अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने ई- मुलाकात के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहार को लेकर 24 सितंबर तक शांति समिति की बैठक पूर्ण करते हुए संध्या तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। अंचल से निर्गत होने वाले सभी प्रमाण पत्रों जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि का ससमय निष्पादन करें। ससमय सीमा से ज्यादा दिन तक जिनके लॉगिन में लंबित रहेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। झारसेवा अंतर्गत अंचलवार लंबित प्रमाण पत्रों के बारे में अंचलाधिकारी को बताया गया।अनुमंडल पदाधिकारी ने दो दिन तक सभी लंबित प्रमाण पत्रों का निष्पादन सुनिश्चित करने की बात भी कही।एसडीओ ने बताया कि राज्य सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अब लक्षण रहित और कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। अब इस अनुमति के लिए घर से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी। वेबसाइट पर नाम, कब टेस्ट हुआ, घर में कितने सदस्य है, नेटवर्क की सुविधा है या नहीं, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति की संख्या, 10 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या, कोई पुरानी बीमारी से संबंधित सारी डिटेल ऑनलाइन दर्ज की जानी है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर टेलीफोनिक या वीडियो कॉल से डॉक्टरी परामर्श भी दिया जाएगा। प्रतिदिन मरीज की स्थिति के बारे में दूरभाष से पूछताछ की जाएगी।दस दिन पर दो बार डॉक्टर के द्वारा मरीज की जांच की जाएगी।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में ऐसा पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों का आयोजन हो रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के महामारी में इस तरह के खेलो का आयोजन न हो।अनावश्यक रूप से प्रशासन को परेशान करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी