सिमडेगा के 93 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी से मिलेगी शिक्षा

जासंसिमडेगा समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में स्टोरी वीवर डिजिटल लाइब्रेरी से मिलेगी शिक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:33 AM (IST)
सिमडेगा के 93 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी से मिलेगी शिक्षा
सिमडेगा के 93 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी से मिलेगी शिक्षा

जासं,सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में स्टोरी वीवर डिजिटल लाइब्रेरी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिले के 93 स्मार्ट क्लास संचालित विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी। समर्पित शिक्षक, स्मार्ट गुरु एवं 93 स्मार्ट क्लास के प्रार्चायों को डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन कैसे किया जाना है को लेकर प्रशिक्षण प्रथम बुक्स संस्था बैंगलोर से आई विनिथा मेनोन द्वारा पीपीटी के माध्यम से दिया गया। सिमडेगा में गुणवत्तपूर्ण बेहतर शिक्षण प्रणाली व विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी और रीडिग प्रोग्राम प्रथम बुक्स सुनिश्चित करेंगे। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग और प्रथम बुक्स के बीच एमओयू किया गया। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन अब प्रथम बुक्स की स्टेरी वीवर प्रोजेक्ट का एक आधिकारिक अनुवाद भागीदार बन गया है। उपायुक्त ने उपस्थित सभी समर्पित शिक्षक, स्मार्ट गुरु एवं स्मार्ट क्लास के प्रार्चायों को संबोंधित करते हुए डिजिटल र्लाब्रेरी का संचालन गुणवत्तापूर्ण सभी विद्यालयों में हो इसे सभी सुनिश्चित करें। डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा ओर अधिक बढ़ेगी तथा बच्चों के क्षैक्षिक स्तर में वृद्धि होगी। उन्होंने प्रथम बुक्स के विनिथा मेनोन को डिजिटल लाईब्रेरी का सफल संचालन करने का निर्देश दिया। सिमडेगा जिला के 93 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब डिजिटल लाइब्रेरी से पढ़ाई करेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी में पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए किताबें मिलेगी। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक उपेन्द्र नारायण, आकांक्षी जिला फेलो विश्वंभरनाथ नायक, असीम सिन्हा,एपीओ सुभाष हेम्ब्रॉम, समर्पित शिक्षक, प्रार्चायों के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी