लैंप्स से करोड़ों के गबन मामले में 9 की जमानत हुई खारिज

जासंसिमडेगा सिमडेगा लैंप्स में 2 करोड़35 लाख19 हजार 920 रुपये के गबन से संबंधित सिमडेगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:14 PM (IST)
लैंप्स से करोड़ों के गबन मामले में 9 की जमानत हुई खारिज
लैंप्स से करोड़ों के गबन मामले में 9 की जमानत हुई खारिज

जासं,सिमडेगा: सिमडेगा लैंप्स में 2 करोड़,35 लाख,19 हजार 920 रुपये के गबन से संबंधित सिमडेगा थाना कांड संख्या 48-19 मामले में पीडीजे कुमार कमल ने 9 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जिनकी जमानत याचिका रद्द की गई है,उनमें कार्यकारिणी सदस्य जेम्स टेटे समेत एजेंट सत्येन्द्र कुमार पाठक, एलिजाबेथ बाखला,अनसिला टोपनो, राम नारायण रोहिला, जोन्हास बाड़ा, मो.इफ्तेयाक, शंकर सिंह, सालोमी कुल्लू शामिल हैं। सुनवाई के क्रम में पीपी महेन्द्र सिंह साक्ष्य एवं दलीलें पेश की। विदित हो कि उक्त मामले में पूर्व में 6 को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। सहायक निबंधक रामनाथ मांझी ने 15 अप्रैल 2019 को मामला दर्ज कराया था। जिसमें कर्मदयाल महतो,जया दीप्ति लकड़ा,लेनिन एक्का, अजंता लकड़ा, बालेश्वर साव व शिवपूजन महतो को नामजद किया गया था।इनमें से अधिकांश के घरों में कुर्की भी की गई है। इधर इसी मामले में अनुसंधान के क्रम में उक्त 9 लोगों को भी ओरोपी बनाया गया। जिनकी अग्रिम जमानत अदालत ने खारिज कर दी।

chat bot
आपका साथी