मतदाता सूची को बनाएं त्रुटि रहित

सिमडेगा : राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपर समाहत्र्ता

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 08:08 PM (IST)
मतदाता सूची को बनाएं त्रुटि रहित

सिमडेगा : राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपर समाहत्र्ता नागेंद्र सिन्हा ने मंगलवार को जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रमुख लक्ष्य है कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि व चूक न हो। इसके लिए प्रत्येक मतदाता के फोटो पहचान पत्र को उनके यूआईडी नंबर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 3 मार्च से 31 जुलाई 2015 तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं की ओर से आधार संख्या व इपिक नंबर की फीडिंग करने के तरीके के बारे में बताया। इसके लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर अपना यूआईडी नंबर फीड कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नंबर 51969 पर भी एसएमएस किया जा सकता है। वहीं मतदाता टॉल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी अपना आधार नंबर का निबंधन करा सकते हैं।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरणी प्राप्त करेंगे। स्वीप के तहत सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से अनेक स्थलों पर नागरिक सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाएगी। जहां मतदाता जाकर अपना आधार नंबर फोटो पहचान पत्र के साथ जुड़वा सकते हैं।

प्रत्येक माह के कम से कम एक रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया होगा। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे जिस स्थान में नहीं रहते हों उस स्थान के मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात भरकर दें।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बंधन लौंग, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक, नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी सहित जिले के सभी जिला परिषद् सदस्य, प्रखंडों के सभी प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी