बाल स्वास्थ्य की होगी निगरानी : डा.खाखा

सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक

By Edited By: Publish:Fri, 06 Feb 2015 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 06 Feb 2015 08:04 PM (IST)
बाल स्वास्थ्य की होगी निगरानी : डा.खाखा

सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक सह चिकित्सक डा. सीए खाखा ने उपस्थित जिले के सभी प्रखंड की एएनएम को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 0-18 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने तथा उनमें होने वाली बीमारियों को सूची में अंकित कर उसका रिपोर्ट बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों का तीन आयुवर्ग समूह बनाया गया है, जिसमें 0-6 माह, 6 माह से 6 वर्ष तथा 6 वर्ष से 18 वर्ष के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तीनों आयुवर्ग के बच्चों का ग्राम, पंचायत तथा प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य जांच कर उसमें पाए जाने वाली बीमारियों को विभाग द्वारा दिए गए फॉर्मेट में भरकर कर्यालय में रिपोर्ट करना है। साथ ही बताया कि जांच के लिए चिकित्सक, डेंटिस्ट, फार्माशिष्ट, एएनएम आदि का टीम प्रखंडस्तर पर बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंडस्तर से बच्चों को इलाज के लिए रेफर किए जाने पर जिलास्तर की टीम द्वारा उसकी जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहां कि टीम में शामिल लोगों को 39 बीमारियों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं डीपीएम अनील बारला द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान का निर्धारण करने, स्कूलों में जाकर बच्चों की स्वस्थ्य जांच कर उसे संबंधित दस्तावेजों में अंकित करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम के बीच मासिक प्रतिवेदन, चाईल्ड हेल्थ रेफरल कार्ड आदि प्रतिवदेनों को वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी