निवर्तमान एसपी के कार्यकाल को सराहा

सिमडेगा :मुख्यालय स्थित नगर भवन में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज का विदाई समारोह बुधवा

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 09:28 PM (IST)
निवर्तमान एसपी के कार्यकाल को सराहा

सिमडेगा :मुख्यालय स्थित नगर भवन में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज का विदाई समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पुलिस की ओर से जहां नये पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन का स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर जिले में 16 माह तक पुलिस अधीक्षक रहे असीम विक्रांत मिंज को जिला पुलिस द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस मौके पर पुलिस परिवार ने उनके सरल व्यक्तित्व व विपरीत परिस्थिति में भी अपने चिर परिचित मुस्कान से जवानों का हौसला अफजाई के अनूठे अंदाज का जमकर प्रशंसा की। साथ ही पिछला लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा पीएलएफआई व माओवादी संगठन के कई बड़े उग्रवादियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने तथा बानो में दो गन फैक्ट्री का खुलासा व ध्वस्त किये जाने की सफल कारवाई के लिए उनकी प्रशंसा की गयी। इस मौके पर नये पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि असीम विक्रांत मिंज का कार्यकाल सचमुच सफलताओं से भरा रहा है। वहीं आने वाले समय में उनका ये प्रयास होगा कि जिले के लोगों को भय मुक्त माहौल के साथ-साथ मित्रवत माहौल मिले। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के के झा ने निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी वाणी काफी संयमित रही है। वहीं वादों के निष्पक्ष निष्पादन में भरपूर सहयोग की बात कही। साथ ही उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को सलाह दी कि वे शासक नहीं सेवक के भाव से काम करें। उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कहा कि असीम विक्रांत मिंज से उनका पुराना परिचय रहा है। ऐसे में उनकी इच्छा थी कि वे साथ-साथ काम करेंगे। लेकिन उनके योगदान के एक दिन बाद ही उनके तबादले से उनकी इच्छा धरी की धरी रह गयी। ऐसे में वे चाहेंगे कि जहां भी उनकी पद्स्थापना हो और बेहतर काम करें। मौके पर जिला उपविकास आयुक्त आंजनेयुलू डोडे, एसडीपीओ रामगहन उरांव, डीएसपी निखिलानंद दास, इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सरोज श्रीवास्तव, थानाप्रभारी अरुण महथा आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी