Move to Jagran APP

Dhanbad Traffic Route Plan : धनबाद के इस इलाके में 8 दिन No Entry, आज से ही लागू होगा नया ट्रैफिक रूट प्लान

Dhanbad Traffic Route Plan धनबाद में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन शुरू होने को लेकर नया ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में यहां के बरवाअड्डा निरंकारी चौक से मेमको मोड़ तक आज से अगले आठ दिन तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। भारी वाहनों आदि के प्रवेश पर रोक के साथ यहां रहने वाले लोगों के आने-जाने के लिए भी नया रूट तय किया गया है।

By Niraj Duby Edited By: Yogesh Sahu Published: Mon, 29 Apr 2024 02:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:53 PM (IST)
Dhanbad Traffic: धनबाद के इस इलाके में 8 दिन No Entry, आज से ही लागू होगा नया ट्रैफिक रूट प्लान

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Traffic Route Plan : लोकसभा चुनाव में नामांकन को लेकर शहर में वाहनों के मार्ग में बदलाव (Traffic Advisory) किया गया है। कुछ जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

loksabha election banner

जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश (Traffic Route Guidelines) पर ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट चार्ट (Route Chart) जारी कर दिया है। नई व्यवस्था 29 अप्रैल से छह मई तक प्रभावी रहेगी।

नामांकन के दौरान ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

  • बरवाअड्डा के संत निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते में नामांकन के दिन सुबह 10 से शाम के चार बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा। सिर्फ जिनके घर उस रास्ते में हैं, वहीं आ और जा पाएंगे।
  • जिन व्यक्तियों का आवास मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के मध्य स्थित है, उनका आवागमन भी मेमको मोड़ होकर नहीं, बल्कि निरंकारी चौक होकर ही होगा।
  • नामांकन करने आए उम्मीदवारों के साथ आए वाहनों में से मात्र तीन वाहन ही मेमको मोड़ से आगे समाहरणालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की तरफ जानेवाली आठ लेन सड़क की सर्विस लेन में लगाए जाएंगे।
  • किसान चौक से मेमको मोड़ की तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ तक आ सकेंगे।
  • उम्मीदवार के साथ आनेवाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की तरफ सर्विस लेन में, मेमको मोड़ से कुर्मीडीह की तरफ सर्विस लेन एवं निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।

क्या होगी नई यातायात व्यवस्था?

  • छह मई तक मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक नहीं चलेंगी गाड़ियां
  • बरवाअड्डा से आनेवाले वाहन कुर्मीडीह होते हुए मेमको मोड़ तक आएंगे
  • वहीं, धनबाद (Dhanbad News) से आने वाले वाहन भी मेमको मोड़ से बाइपास होकर बरवाअड्डा जाएंगे
  • जिनका घर मेमको मोड़ व निरंकारी चौक के बीच, उनका आना-जाना भी निरंकारी चौक होकर ही होगा

यह भी पढ़ें

Kalpana Soren Nomination : झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन, इस सीट पर उपचुनाव में उतरेंगी

Lok Sabha Election 2024 : धनबाद लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू, प्रशासन चौकस; किया गया मॉक ड्रिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.