तबरेज की पत्नी जांच रिपोर्ट मांगने पहुंची डीसी दफ्तर

जासं सरायकेला सरायकेला थानांतर्गत धातकीडीह में भीड़ के हाथों पिटाई के बाद खरसावां के तबरेज अंसारी की न्यायिक हिरासत में हुई मौत की जांच रिपोर्ट लेने उसकी पत्नी सहिस्ता परवीन शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 11:20 PM (IST)
तबरेज की पत्नी जांच रिपोर्ट मांगने पहुंची डीसी दफ्तर
तबरेज की पत्नी जांच रिपोर्ट मांगने पहुंची डीसी दफ्तर

जासं, सरायकेला : सरायकेला थानांतर्गत धातकीडीह में भीड़ के हाथों पिटाई के बाद खरसावां के तबरेज अंसारी की न्यायिक हिरासत में हुई मौत की जांच रिपोर्ट लेने उसकी पत्नी सहिस्ता परवीन शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंची। उसने उपायुक्त को आवेदन देकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बशारत कयूम की जांच रिपोर्ट एवं बिसरा के दुबारा जांच रिपोर्ट की सच्ची प्रतिलिपि देने की गुहार लगाई। सहिस्ता परवीन ने कहा कि उनके पति मरहुम तबरेज अंसारी की मौत धातकीडीह ग्राम के लोगों के द्वारा बुरी तरह से मारपीट से हुई थी। पुलिस पदाधिकारी एवं डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 22 जून को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में सरायकेला थाना कांड संख्या 77-19 दिनांक 22 जून 2019 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें दोनों रिपोर्ट की आवश्यक्ता है। सहिस्ता परवीन ने कहा कि अनुसंधानकर्ता ने प्राथमिकी में लगाई गई धारा 302 भादवि को हटाकर गलत ढंग से आरोपितों के विरुद्ध धारा 304 लगाकर कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया है। चाचा मसरुर आलम ने बताया कि सरायकेला पुलिस ने सहिस्ता के लिखित बयान पर आरोपितों के विरुद्ध हत्या की धारा 302 भादवि लगाई थी लेकिन अनुसंधान के क्रम में आरोपितों को राहत देने के लिए धारा 304 लगाकर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। तबरेज अंसारी की मौत का सही कारण तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई जांच की सच्ची प्रतिलिपि एवं बिसरा जांच की रिपोर्ट चाहिए। उपायुक्त को आवेदन देने सहिस्ता के साथ उनकी मां शाहनाज बेगम, मसरुर आलम व उनके भाई मकसूद आलम आए हुए थे।

chat bot
आपका साथी