सरायकेला में बंद का आंशिक असर, 137 गिरफ्तार

बंद समर्थकों से निपटने तड़के तीन बजे उतरी पुलिस फोटो संख्या 07- बंद समर्थक को गिरफ्तार कर

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:08 PM (IST)
सरायकेला में बंद का आंशिक असर, 137 गिरफ्तार

बंद समर्थकों से निपटने तड़के तीन बजे उतरी पुलिस

फोटो संख्या 07- बंद समर्थक को गिरफ्तार करते थाना प्रभारी फोटो संख्या 08- सीनी में बंद कराने बाइक पर निकले झाविमो कार्यकर्ता। फोटो संख्या 09- झाविमो जिलाध्यक्ष शंभू मंडल को गिरफ्तार कर लाते पुलिस निरीक्षक आलोक ¨सह। फोटो संख्या 10- कोलाबीरा में तैनात थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम । फोटो संख्या - भोलाडही में बंद समर्थकों को भगाते ग्रामीण। फोटो संख्या 12- सीनी में खुली दुकाने। फोटो संख्या 13- सरायकेला में खुली दुकानें।

जागरण संवाददाता, सरायकेला: बड़कागांव, गोला व खूंटी गोलीकांड के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा की अगुआई में विपक्षी दलों का आहूत झारखंड बंद का सरायकेला-खरसावां जिला में आंशिक असर रहा। विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 137 बंद समर्थकों गिरफ्तार कर शाम को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। एसपी इंद्रजीत माहथा की अगुआई में पुलिस बंद समर्थकों से निपटने को मुस्तैद दिखी। तड़के ही पुलिस बल सड़क पर उतर गए थे। बंद कराने से पहले ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कैंप जेल भेजा गया। एसपी ने बताया कि बंद से निपटने के लिए 46 जगहों की पहचान की गयी थी। अतिरिक्त पंद्रह पुलिस गश्ती दल गठित कर बंद समर्थकों पर पैनी निगाह रखी गई। एसपी के अनुसार जिले में बाजार व दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, बैंक एवं सरकारी कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा। कहीं भी यातायात बाधित नहीं रहा। सरायकेला, सीनी, खरसावां, कोलाबीरा, कांड्रा, गम्हरिया में भी दुकान बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। आवागमन भी सामान्य रहा। राजनगर में सुबह कुछ दुकानें बंद थी लेकिन बारह बजे तक सभी दुकानें खुल गयी। एसपी ने बताया कि कुल 137 गिरफ्तारियां हुयी। जिसमें सरायकेला थाने में 27, आरआईटी थाना में 24, आदित्यपुर 76 एवं ईचागढ़ थाना में 20 गिरफ्तारियां हुई। सभी को निजी मुचलके पर शाम को छोड़ दिया गया। सरायकेला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, पुलिस निरीक्षक आलोक ¨सह व थाना प्रभारी राजीव कुमार ¨सह बंद से निपटने के लिये पुलिस बल के साथ लगातार गश्ती करते रहे।

--------------------------------------------------------------------------------------------

ग्रामीणों ने बंद समर्थकों को भगाया

सरायकेला: भोलाडीह में बंद कराने पहुंचे झाविमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। कार्यकर्ता बाइक से भोलाडीह पहुंचे थे और सड़क जाम करने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें भगाकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और बाइक सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शिविर जेल भेज दिया। कोलाबीरा में सुबह पांच बजे झाविमो जिलाध्यक्ष शंभू मंडल कार्यकर्ताओं के साथ सड़क जाम कर रहे थे। लेकिन पहले से तैनात पुलिस बल ने जिलाध्यक्ष सहित 22 कार्यकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इधर सीनी में कुछ कार्यकर्ता बाइक से बंद कराने पहुंचे लेकिन पुलिस को देखकर भाग निकले। सरायकेला के सभी पेट्रोल पंप खुले रहे जबकि दुगनी में पेट्रोल पंप बंद रहा।

----------------------------------------------------------------

तानाशाही रवैया नहीं चलेगा: शंभू

गिरफ्तारी के बाद झाविमो जिलाध्यक्ष शंभू मंडल ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। जिसका अगले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। गरीब हक मांग रहा है तो उस पर सरकार गोली चलाती है। इसे झाविमो बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी को हक मांगने का अधिकार है। रघुवर सरकार लोगों का हक पैरों तले कुचल रही है।

chat bot
आपका साथी