छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन

आदित्यपुर : पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय के समक्ष एनआइटी व आइआइटी संस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 02:09 AM (IST)
छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन

आदित्यपुर : पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय के समक्ष एनआइटी व आइआइटी संस्थानों के पीजी व एमटेक के छात्र संगठनों द्वारा फेलोशीप में 60 फीसद वृद्धि की माग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को एनआइटी जमशेदपुर में पीजी व एमटेक कर रहे करीब सात सौ छात्रों ने प्रदर्शन किया। एनआइटी मुख्य भवन के सामने हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखे तख्ती के साथ सुबह 10 बजे ही छात्र जुट गये थे। छात्रों का दल एनआइटी भवन से होते हुए पैदल मार्च किया और एनआइटी गेट तक पहुंचा। इस दौरान छात्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों ने एनआइटी परिसर में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एनआइटी में हो रहे शोध को बंद करा दिया। जो दिन भर लैब आदि बंद रहे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि 2014 के बाद अबतक सरकार द्वारा फेलोशीप नहीं बढ़ायी गयी है। इनकी माने तो चार वर्ष में फेलोशीप की राशि बढ़ायी जाती है। 2018 में राशि बढ़ाया जाना था, जो नहीं बढ़ा है।

प्रदर्शन के दौरान पीएचडी कर रहे छात्र शैलेन्द्र सिंह, पुना कुमार, नीरज कुमार, जयप्रकाश, आनंद भारती, मनोज कुमार, चंदन कुमार, नवदीप राज, रत्‍‌नेश कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार, मोनू भगत, बिपिन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी