नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों की संपुष्टि

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को अध्यक्ष अरुणिमा ¨सहदेव की अध्यक्षता मे

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 03:07 AM (IST)
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों की संपुष्टि

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को अध्यक्ष अरुणिमा ¨सहदेव की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कनीय अभियंता नीलपद चक्रवर्ती को आइएचएसडीपी कार्य में लापरवाही बरतने के लिए नगर पंचायत के कार्य से हटाया गया और सभी कार्य उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता विजय कुमार राय व नागेंद्र नाथ ¨सह को दिया गया। नगर पंचायत में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारियों को अपने-अपने अनुबंध की प्रति के साथ सरकार द्वारा निर्देशित कार्य की प्रति सात दिनों के अंदर अनिवार्य रुप से नगर पंचायत बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत से संबंधित विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रसारण से संबंधित प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार के विज्ञापन प्रकाशन व प्रसारण के पूर्व अध्यक्ष की अनुमति अनिवार्य है। 14 वें वित्त आयोग के मद से नगर पंचायत को प्राप्त आवंटन एवं नागरिक सुविधा मद में प्राप्त आवंटन में सरायकेला नगर क्षेत्र के चौड़ीकरण की गई सड़कों तथा अन्य सड़कों पर एलइडी लाइट एवं हाईमास्ट पोल के साथ लगाया जाएगा। नगर पंचायत में निधि की उपलब्धता के अनुसार कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी